अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हर एक फिल्म सुपरहिट साबित हो रही हैं। जैसे की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'हाईवे', 'गली ब्वॉय', 'राजी' और 'गंगूबाई' जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर खुद को साबित कर दिया है कि अगर किसी भी तरह की फिल्म हो, आलिया कर सकतीं हैं। उनकी हर एक फिल्म बाॅक्स आफिस पर तहलका मचा देती हैं।

बता दे कि आलिया भट्ट को लाॅच करने वाले करण जौहर हैं। करण जौहर (Karan Johar) ने ही आलिया भट्ट को अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of the Year) से लॉन्च किया था। करण जौहर ने हाल ही में आलिया को लेकर कहा कि वो अब बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं। करण का कहना है कि आलिया ने अपने करियर में बहुत जल्द सबकुछ पा लिया है। ऐसे में एक्ट्रेस को हमेशा खुद को टॉप पर रखना होगा।

करण ने अपनी बात बताते हुए आगे ये भी कहा कि उनके साथ-साथ शाहरुख का भी यही मानना हैं। शाहरुख मानते हैं कि आलिया ने अपने करियर में जो कुछ भी पाया है, वो बहुत जल्दी हैं। ऐसे में उन्हें ये बनाए रखने की जरूरत है। करण का ये बयान सुनकर लोगों का कहना है कि वे और शाहरुख गलत नहीं कह रहे हैं. क्योंकि इतने कम समय में आलिया ने जो कुछ पाया है, वो काफी बड़ी बात है। सभी लोग इतनी जल्दी इतनी तरक्की नहीं करते हैं।