जश्न में करीना कपूर, रणधीर कपूर, नीतू कपूर, आदर जैन सहित कपूर खानदान के तमाम मेंबर्स अनीशा की गोद भराई में शामिल हुए।
इस प्रोग्राम में आलिया भट्ट, नव्या नवेली नंदा, नीतू कपूर, रीमा जैन, नताशा नंदा सहित अन्य कई लोग नजर आए।
अनीशा ने इस दौरान चमकीली बॉर्डर वाली नीले रंग की साड़ी पहनी थी। उन्होंने पति आदर जैन और ननद नताशा नंदा के साथ कई पोज दिए।
टीना अंबानी भी इस मौके पर तस्वीरें खिंचवाती नजर आई। टीना का रीमा जैन काफी पुराने दोस्त हैं।
अनीशा मल्होत्रा की गोद भराई में रणधीर कपूर भी पहुंचे।