scriptkareena kapoor cried infront of hritik roshan karan johar k3g story | ऐसा क्या हुआ जो ऋतिक रोशन को देखते ही पागलों की तरह रोने लगी थीं करीना कपूर? जानें पूरा किस्सा | Patrika News

ऐसा क्या हुआ जो ऋतिक रोशन को देखते ही पागलों की तरह रोने लगी थीं करीना कपूर? जानें पूरा किस्सा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 05:29:37 pm

Submitted by:

Riya Jain

प्रोड्यूसर ने करण जौहर ( Karan Johar ) ने 'कभी खुशी कभी गम' ( kabhi khushi kabhi gham ) फिल्म का एक किस्सा सुनाया जब एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ) सेट पर जोर- जोर से रोने लगीं थीं।

ns_622c8f9d238d5.jpg

बी- टाउन के सबसे बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर ( Karan Johar ) हाल ही सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' ( indian idol 13 ) के मंच पर बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान करण ने सेट पर सभी के साथ काफी मस्ती की और अपनी जर्नी को लेकर मजेदार बातें बताई। शो में प्रोड्यूसर ने 'कभी खुशी कभी गम' ( kabhi khushi kabhi gham ) फिल्म का एक किस्सा भी सुनाया जब उनकी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor khan ) सेट पर जोर- जोर से रोने लगीं। आइए जानते हैं पूरा किस्सा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.