नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 05:29:37 pm
Riya Jain
प्रोड्यूसर ने करण जौहर ( Karan Johar ) ने 'कभी खुशी कभी गम' ( kabhi khushi kabhi gham ) फिल्म का एक किस्सा सुनाया जब एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ) सेट पर जोर- जोर से रोने लगीं थीं।
बी- टाउन के सबसे बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर ( Karan Johar ) हाल ही सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' ( indian idol 13 ) के मंच पर बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान करण ने सेट पर सभी के साथ काफी मस्ती की और अपनी जर्नी को लेकर मजेदार बातें बताई। शो में प्रोड्यूसर ने 'कभी खुशी कभी गम' ( kabhi khushi kabhi gham ) फिल्म का एक किस्सा भी सुनाया जब उनकी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor khan ) सेट पर जोर- जोर से रोने लगीं। आइए जानते हैं पूरा किस्सा।