करणी सेना नेता सूरजपाल अम्मू से टीवी एंकर ने सवाल पूछा कि बिना फिल्म देखे आप लोग क्यों हंगामा कर रहे है? इस सवाल का जवाब..
मुंबई। टीवी न्यूज चैनल्स पर पद्मावत की रिलीज को लेकर आए दिन बहस हो रही है। ज्यादातर डिबेट्स में करणी सेना के प्रतिनिधि उत्तेजित हो जाते हैं। इसकी वजह उन पर लगने वाले तोड़फोड़ के आरोप भी हैं। इन टीवी डिबेट्स में करणी सेना के लोकेन्द्र कालवी और सूरजपाल अम्मू ज्यादा नजर आते हैं। एक टीवी डिबेट में सूरजपाल अम्मू महिला एंकर के सवाल का जवाब देते समय चूक कर गए।
करणी सेना नेता सूरजपाल अम्मू से टीवी एंकर ने सवाल पूछा कि बिना फिल्म देखे आप लोग क्यों हंगामा कर रहे है? इस सवाल का जवाब देते समय अम्मू ने महिला एंकर को 'बेबी' कह दिया। फिर क्या था, टीवी एंकर भड़क उठी। टीवी एंकर ने सूरजपाल को ललकारना शुरू कर दिया। एंकर ने आरोप लगाया कि जब करणी सेना रानी पद्मावती के सम्मान के लिए लड़ने की बात कर रही है तो कैसे वे इस तहर के शब्दों का प्रयोग महिला एंकर के लिए कर सकते हैं। एंकर ने बार—बार अम्मू को लताड़ा। जब दोनों तरफ से मामला गर्माने लगा तो एंकर ने अम्मू से माफी मांगने को कहा। हालांकि अम्मू ने माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया। इस डिबेट का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
Karni Sena creep Surajpal Amu calls her 'baby' on air, friend & anchor @SanjanaChowhan shows him his place & files a complaint with the National Commission for Women. He's been summoned. pic.twitter.com/XRH48nwuVb
— Shiv Aroor (@ShivAroor) January 26, 2018
गौरतलब है कि सूरजपाल अम्मू वही नेता हैं जिन्होंने रानी पद्मावती का किरदार प्ले कर रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी थी।
आपको बता दें कि करणी सेना के तमाम विरोध के बावजूद पद्मावत देश में 25 जनवरी को रिलीज हो गई। हालांकि कुछ राज्यों में सरकारों ने इसे रिलीज नहीं किया। अब खबर है कि सूरजपाल अम्मू को अब न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। बताया जाता है कि 29 जनवरी तक उन्हें न्यायिक हिरासत में रहना होगा।
Karni exposed !
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) January 24, 2018
पद्मावत पर सबसे बड़ी बहस में आपा खो बैठा करणी नेता | Big Story| News Tak https://t.co/WLuygppZp4
इससे पहले 24 जनवरी को एक टीवी डिबेट के दौरान करणी सेना के नेता करण सिंह राठौर न्यूज एंकर से इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने चैनल को संजय लीला भंसाली के हाथों बिका हुआ और मीडिया का दलाल तक कह डाला। इसके बाद महिला एंकर ने करणी सेना को जमकर लताड़े हुए अपना रिएक्शन दिया।a