scriptइरफान खान की ‘कारवां’ देख फूले नहीं समा रहे हैं बॉलीवुड सेलेब्स, दे डाली चौंकाने वाली प्रतिक्रिया | KARWAAN MOVIE CELEBRITIES REACTION | Patrika News

इरफान खान की ‘कारवां’ देख फूले नहीं समा रहे हैं बॉलीवुड सेलेब्स, दे डाली चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

Published: Aug 03, 2018 04:53:44 pm

Submitted by:

Amit Singh

बॉलीवुड स्टार इरफान खान इन दिनों विदेश में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। इस दौरान इस हफ्ते उनकी कॉमेडी के तड़के से भरपूर फिल्म कारवां रिलीज हुई है।

karwaan

karwaan

बॉलीवुड स्टार इरफान खान इन दिनों विदेश में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। इस दौरान इस हफ्ते उनकी कॉमेडी के तड़के से भरपूर फिल्म कारवां रिलीज हुई है। हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर करण जौहर, सैफ अली खान, विद्रया बालन और भूमि पेडनेकर जैसे दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की। बता दें, फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। इसके साथ ही बॉलीवुड सेलेब ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

KARWAAN
‘कारवां’ फिल्म देखने के बाद विक्की खुद को रोक नहीं पाए और ट्वीट किया- ‘कारवां सही में आपको अच्छा महसूस कराने वाली फिल्म है। बेहतरीन डायरेक्शन और सभी की उम्दा एक्टिंग ने कारवां को खास बना दिया है खासतौर पर इरफान खान की एक्टिंग ने। टीम को बधाई।’
https://twitter.com/hashtag/Karwaan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
 

विक्की कौशल के बाद शिखा तलसानिया ने ट्वीट किया – ‘कारवां ऐसी फिल्म है जो आपके दिल में जगह बना लेगी। पूरी टीम को बधाई।’ मानवी गागरू ने लिखा- ‘कारवां एक खास सफर की अच्छी फिल्म है। इरफान खान की बेहतरीन कॉमिंग टाइमिंग है।’ वहीं सोनल सहगल ने लिखा- ‘इरफान खान की फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग है।’
अली फजल ने ट्वीट किया, ‘दलकीर फिल्म में तुम्हारी एक्टिंग बेहतरीन है। इरफान खान की तारीफ में क्या कहूं जबरदस्त एक्टिंग की है।’

https://twitter.com/dulQuer?ref_src=twsrc%5Etfw
फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना के लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाने वाले सुमित व्यास ने लिखा, ‘कारवां इस साल की सबसे ईमानदार फिल्म है। दलकीर सलमान ने बेहतरीन एक्टिंग की, मिथिला को देखकर लग रहा है जैसे वो फिल्मों के लिए ही बनी थीं और इरफान खान तो शानदार हैं।’
https://twitter.com/hashtag/Karwaan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कहानी
कहानी शुरू होती है अविनाश (दलकीर सलमान) से जो एक हैरान परेशान इंसान है और अपनी आईटी नौकरी से खुश नहीं है। जिसका सपना एक फोटोग्राफर बनना था, लेकिन अपनी ख्वाहिशें पूरी न होने का जिम्मेदार हमेशा अपने पिता को समझता रहा।अचानक कहानी में ट्विस्ट आता है और सब बदल जाता है। एक रोड एक्सीडेंट में अविनाश के पिता की मौत हो जाती है और उनकी डेड बॉडी गलती से किसी और के पास पहुंच जाती है और कोच्चि पहुंच जाती है। अविनाश के दोस्त शौकत (इरफान खान) अविनाश की मदद के लिए आगे आते हैं और अपनी गाड़ी से बॉडी की तलाश में निकल पड़ते हैं बैंगलोर से कोच्चि। तन्या (मिथिला पालकर) की दादी की मौत हो गई है और तन्या ही वो लड़की हैं जिनकी दादी की डेड बॉडी से अविनाश के पिता की डेड बॉडी बदल जाती है…और यहीं से शुरू होता है फिल्म का कारवां ….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो