scriptkatrina kaif is surprised by this habit of her mother in law veena kaushal | अपनी सास की इस आदत से परेशान हुईं कैटरीना कैफ! मन रखने के लिए करती हैं ये काम | Patrika News

अपनी सास की इस आदत से परेशान हुईं कैटरीना कैफ! मन रखने के लिए करती हैं ये काम

locationनई दिल्लीPublished: Oct 31, 2022 11:12:46 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म 'फोन भूत' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान वो फिल्म के साथ साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई सारे राज खोल रही हैं। हाल ही में अदाकारा ने बताया कि वो अपनी सास की एक आदत से परेशान हो गई हैं।

katrina kaif is surprised by this habit of her mother in law veena kaushal
katrina kaif is surprised by this habit of her mother in law veena kaushal
इन दिनों कैटरीना कैफ अपनी फिल्म 'फोन भूत' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आने वाले हैं। मूवी में कटरीना भूत के रोल में होंगी। फिल्म के प्रमोशन के बीच कैटरीना ने अपनी सासू मां, यानी विक्की कौशल की मम्मी के बारे में ऐसा खुलासा किया जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.