scriptkiara advani and sidharth malhotra live dispute over cropping him in video | कियारा आडवाणी ने वीडियो से जानबूझकर सिद्धार्थ मल्होत्रा को किया क्रॉप, गुस्साए एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात | Patrika News

कियारा आडवाणी ने वीडियो से जानबूझकर सिद्धार्थ मल्होत्रा को किया क्रॉप, गुस्साए एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

locationनई दिल्लीPublished: Aug 16, 2022 11:36:09 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दोनों को फैंस साथ में खूब पसंद करते हैं। दोनों के ब्रेकअप और पैचअप की खबरें अक्सर आती रहती हैं। हाल ही में 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कियारा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अदाकारा ने कुछ ऐसा कर दिया कि सिद्धार्थ गुस्सा हो गए।

kiara advani and sidharth malhotra live dispute
kiara advani and sidharth malhotra live dispute
कियारा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो इंडिया गेट के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। अचानत उनके सामने कोई देश का झंडा फहराता नजर आता है। ये कोई और नहीं बल्कि खुद सिद्धार्थ हैं। हालांकि इसमें उनक चेहरा नहीं दिख रहा है। कियारा ने उन्हें बड़ी चालाकी स क्रॉप कर दिया है। अदाकारा ने जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो सिद्धार्थ मल्होत्रा से रहा नहीं गया और उन्होंने तंज कसने वाले अंदाज में इस वीडियो पर रिएक्ट किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी के इस वीडियो पर विंक इमोजी बनाकर कमेंट किया- मुझे कट करने के लिए धन्यवाद।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.