scriptKiara Advani entry confirmed in Don 3 with ranveer singh | Don 3 में पक्की हुई कियारा आडवाणी की एंट्री! क्या प्रियंका की कमी महसूस नहीं होने देगी एक्ट्रेस | Patrika News

Don 3 में पक्की हुई कियारा आडवाणी की एंट्री! क्या प्रियंका की कमी महसूस नहीं होने देगी एक्ट्रेस

locationमुंबईPublished: Sep 02, 2023 04:17:35 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Don 3 Kiara Advani: डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा की जगह नई रोमा कियारा आडवाणी हो सकती हैं। हाल ही में कियारा डॉन के प्रोड्यसूर्स रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के मुंबई ऑफिस के बाहर नजर आईं।

Kiara Advani entry confirmed in Don 3 with ranveer singh
कियारा आडवाणी
Don 3 Kiara Advani: फरहान अख्तर ने हाल ही में फिल्म डॉन 3 की अनाउंसमेंट कर दी है, फरहान ने कहा है कि डॉन 3 के साथ नया युग लेकर आ रहे हैं। इस बार शाहरुख खान की जगह डॉन 3 में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म में लेडी लीड को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब उस पर से भी पर्दा उठ गया है।

'डॉन 3' में नजर आने वाली है कियारा!
मीडिया खबरों के अनुसार, फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आ सकती हैं, मेकर्स ने उनसे बात की है। लेकिन इस बारे में कियारा अभी तक चुप्पी साध रखी हुई हैं। शुक्रवार को उनकी आउटिंग ने इस मामले को फिर से हवा दे दी है कि वह 'डॉन 3' में नजर आने वाली है।

हाल ही में कियारा डॉन के प्रोड्यसूर्स रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के मुंबई ऑफिस के बाहर नजर आईं। इस दौरान कियारा ने पैपराजी से खूब अच्छे से बात की और पोज भी दिए। एक्सेल कार्यालय में उनकी उपस्थिति ने 'डॉन 3' में उनकी कास्टिंग को लेकर और हवा दे दी है।

फरहान अख्तर ने कही थी यह बात
शाहरुख को छोड़कर रणवीर सिंह के साथ फरहान अख्तर ने क्यों 'डॉन 3' का एलान किया। इसके बारे में उन्होंने कहा था, “ साल1978 में सलीम-जावेद ने किरदार को गढ़ा था और अमिताभ बच्चन ने इसे शानदार बना दिया। साल 2006 में शाहरुख खान ने यह किरदार अदा किया और उन्होंने भी इसे जीवंत बना दिया। शाहरुख खान के साथ दोनों फिल्मों का अनुभव मेरे दिल के बेहद करीब रहा है।”
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.