शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें माधुरी दीक्षित ने बताया कि कैसे एक बार शख्स बिजली सुधारने के बहाने उनके घर में घुस गया था। जब इंसान काफी फेमस हो जाता है तो यह उसके लिए एक नुकसान भी होता है। माधुरी ने बताया, 'मेरे घर में एक बार स्विच बोर्ड खराब हो गया था। उसे ठीक करने चार लोग आए थे। उन्होंने पूछा कौन सा बोर्ड खराब है तो मैंने बताया कि ये वाला। इसके बाद एक आदमी बोलता है बोर्ड खोलो, दो लोग उसे देख रहे थे। जब स्विच बोर्ड ठीक हो गया तो मैंने कहा ओके अभी आप लोग जाओ। इस पर वो तीन लोग तो चले गए लेकिन चौथा शख्स वहीं रुका रहा। मैंने उस आदमी से कहा कि आप नहीं जा रहे इनके साथ तो वो बोला- मैं उनके साथ नहीं, मैं तो आपको देखने के लिए आया हूं।'
आपको बता दें, 'द फेम गेम' में माधुरी दीक्षित के अलावा संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी नजर आएंगे। इस वेब सीरिज से माधुरी लंबे समय बाद किसी मूवी में दिखाई देंगी। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। पहले इस सीरीज का नाम 'फाइंडिंग अनामिका' था, लेकिन बाद में इसे बदलकर 'द फेम गेम' कर दिया गया।
यह भी पढ़ें
कंगना रनौत ने यूपी की जनता से की अपील, वोट करे और योगी जी की सरकार को फिर से वापस लाए
आपको बता दें, 'द फेम गेम' में माधुरी दीक्षित के अलावा संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी नजर आएंगे। इस वेब सीरिज से माधुरी लंबे समय बाद किसी मूवी में दिखाई देंगी। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। पहले इस सीरीज का नाम 'फाइंडिंग अनामिका' था, लेकिन बाद में इसे बदलकर 'द फेम गेम' कर दिया गया।
यह भी पढ़ें