Mahesh Bhatt Birthday: महेश भट्ट की लव लाइफ का वो किस्सा, जब बिना कपड़ों के उनके पीछे दौड़ी थीं परवीन बॉबी
मुंबईPublished: Sep 20, 2023 12:36:59 pm
Mahesh Bhatt Birthday: महेश भट्ट को उनकी फिल्मों के अलावा लव अफेयर्स के लिए भी खूब चर्चा मिली है।


परवीन बॉबी और महेश भट्ट।
Mahesh Bhatt Birthday: फिल्म डायरेक्टर महेश भट्टे का आज, 20 सितंबर जन्मदिन है। आशिकी 2, सड़क, दिल है कि मानता नहीं जैसी हिट फिल्में बनाने वाले महेश भट्ट अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं। एक ऐसा ही अफेयर महेश भट्ट का एक्ट्रेस परवीन बॉबी के साथ रहा। 70 के दशक में दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा था कि इस रिश्ते की चर्चा हर ओर थी।