scriptवर्कर्स तक वैक्सीन पहुंचने के बाद ही शूटिंग शुरू करेंगे यह फिल्म निर्माता | Makers will start shooting only after vaccine reaching to the workers | Patrika News

वर्कर्स तक वैक्सीन पहुंचने के बाद ही शूटिंग शुरू करेंगे यह फिल्म निर्माता

locationमुंबईPublished: Jul 19, 2020 05:11:50 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

वर्कर तक वैक्सीन पहुंचने के बाद ही शूटिंग शुरू करेंगे यह फिल्म निर्माता

शूटिंग

शूटिंग

अनलॉक वन के साथ फिल्मी दुनिया में शूटिंग सहित अन्य कामकाज शुरू हो गया है लेकिन अभी भी कई निर्माता ऐसे हैं जिन्होंने शूटिंग शुरू नहीं की है इसी बीच फिल्म अंधाधुन के मेकर्स श्रीराम राघवन और संजय राउत रहने भी मिलकर एक आम फैसला लिया है जिसके अनुसार वे तब तक शूटिंग शुरू नहीं करेंगे जब तक कि डेली वेजेज वर्कर तक कोरोना वैक्सीन नहीं पहुंच जाती हालांकि उन्होंने काम बंद होने के बावजूद भी वर्करों को सैलरी दिए ताकि उन्हें कोरोना संक्रमित दौरान किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
जानकारी के अनुसार फिल्म मेकर्स श्रीराम राघवन और संजय राऊत रे ने फैसला लिया है कि वे तभी शूटिंग की शुरुआत करेंगे जब व्यक्ति की उपलब्धता डेली वेजेज वर्कर संहिता में स्टाफ के सदस्यों के पास पहुंच जाए चाहे इसके लिए उन्हें 1 साल भी इंतजार क्यों ना करना पड़े क्योंकि उनके लिए हर किसी की जान की अहमियत है उन्होंने यह भी कहा कि जब तक काम बंदे स्टाफ को सैलरी देते रहेंगे हमने हमारे तीन फ्लोर के ऑफिस को कम करके 1 फ्लोर का कर लिया है जिससे 2 किलो के रेंट में भी कमी हुई है इस प्रकार इस संकट की घड़ी में हरसंभव मुश्किलों का सामना करेंगे लेकिन किसी की जान जोखिम में डालने का काम नहीं करेंगे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो