मलाइका ने कहा,' जो लोग ऐसा सोचते हैं, उनके लिए मेरे पास एक ही लाइन है—भाड़ में जाएं।'
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पिछले काफी समय से अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों ने कभी अपने रिश्ते की बात सार्वजनिक रूप से कबूल नहीं की। हालांकि हाल में मलाइका ने एक फोटो पोस्ट कर अर्जुन के साथ अपने रिलेशनशिप को आॅफिशियल कर दिया। बता दें कि अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका ने एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में वह और अर्जुन हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे थे। हाल में मलाइका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी लव लाइफ के बारे में बेटे अरहान का क्या रिएक्शन था।
मलाइका ने कहा, 'मेरा मानना है कि किसी भी स्थिति को अप्रोच करने का सबसे अच्छा तरीका ईमानदारी है। अपने करीबी लोगों को यह बताना जरूरी है कि आपकी जिंदगी में क्या हो रहा है और फिर उन्हें उन चीजों को समझने और प्रोसेस करने के लिए वक्त और स्पेस देना चाहिए। हमने इस बारे में बात की और मुझे बहुत खुशी है कि आज हर कोई खुश है।' इससे साफ है कि मलाइका के बेटे अरहान ने भी उनके और अर्जुन के रिश्ते को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया है।
वहीं इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने उनकी लव लाइफ को लेकर ट्रोल करने वाले लोगों को भी करारा जवाब दिया। अर्जुन से उम्र के अंतर को लेकर कहा,'जब आप रिलेशनशिप में होते हैं तो ऐज डिफरेंस आपके दिमाग में नहीं आता है। ये दो दिलों और माइंड्स को कनेक्शन है। दुर्भाग्य से, हम ऐसे समाज में रहते हैं, जो वक्त के साथ प्रोग्रेस नहीं करना चाहता है। एक बड़ा आदमी यंग गर्ल के साथ रोमांस कर सकता है, लेकिन अगर महिला बड़ी हो तो उनसे 'डेसपरेट' और 'बूढ़ी' कहकर बुलाया जाता है। जो लोग ऐसा सोचते हैं, उनके लिए मेरे पास एक ही लाइन है—भाड़ में जाएं।'