scriptममता बनर्जी ने शाहरुख खान को मदद के लिए कहा शुक्रिया, एक्टर ने दिया बेमिसाल जवाब | Mamta Banerjee thanks Shahrukh Khan for help | Patrika News

ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को मदद के लिए कहा शुक्रिया, एक्टर ने दिया बेमिसाल जवाब

locationमुंबईPublished: Apr 04, 2020 09:53:44 pm

ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, धन्यवाद शाहरुख खान! आपकी ओर से किए गए योगदान से इस मुश्किल समय में बहुत सारे वंचित लोगों को मदद की जा सकेगी।

ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को मदद के लिए कहा शुक्रिया, एक्टर ने दिया बेमिसाल जवाब

ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को मदद के लिए कहा शुक्रिया, एक्टर ने दिया बेमिसाल जवाब

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने पिछले दिनों कई योजनाओं के जरिए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी ओर से मदद की पेशकश की। इसमें उन्होंने महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों को भी मदद के हाथ बढ़ाए। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरुख को उनकी मदद के लिए धन्यवाद कहा है।

ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को मदद के लिए कहा शुक्रिया, एक्टर ने दिया बेमिसाल जवाब

ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, धन्यवाद शाहरुख खान! आपकी ओर से किए गए योगदान से इस मुश्किल समय में बहुत सारे वंचित लोगों को मदद की जा सकेगी। आपका इस तरह से मानवीय आधार पर काम करना, इस देश के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा जो आपको अपने रोल मॉडल की तरह देखते हैं और सम्मान देते हैं।

https://twitter.com/iamsrk/status/1246414596534972416?ref_src=twsrc%5Etfw

ममता बनर्जी को जवाब में शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा,’ मैं कोलकाता हूं और मेरा विश्वास है। साथ में उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर की कुछ पंक्तियां लिखीं। इसमें लिखा था,’मैं सोया और सपना देखा कि जीवन आनंदमय था। मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है। मैंने काम किया और देखा कि सेवा में आनंद था।’

ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को मदद के लिए कहा शुक्रिया, एक्टर ने दिया बेमिसाल जवाब

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने पीएम केयर फंड, महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और पश्चिम बंगाल और दिल्ली की सरकारों को कोरोना से लड़ने के लिए मदद की पेशकश की है। अभिनेता ने अपने मीर फाउंडेशन और रोटी फाउंडेशन के जरिए हजारों लोगों को 1 महीने तक खाना उपलब्ध करवाने की घोषणा की है।

https://twitter.com/iamsrk?ref_src=twsrc%5Etfw

शाहरुख खान की कोलकाता नाईट राईडर्स और उनके एनजीओ मीर फाउंडेशन मिलकर पश्चिम बंगाल सरकार को 50000 पीपीई उपकरण मुहैया करवाएगी, जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार को मदद मिल सके। साथ ही एक्टर ने कई राज्यों सहित पश्चिम बंगाल के एैसिड हमले पीड़ितों के लिए मदद की भी घोषणा की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो