scriptइन 12 नामचीन हस्तियों पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, किसी ने मांगी माफी, कुछ बता रहे झूठ | Patrika News
बॉलीवुड

इन 12 नामचीन हस्तियों पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, किसी ने मांगी माफी, कुछ बता रहे झूठ

12 Photos
6 years ago
1/12

#MeToo कैंपेन इन द‍िनों देश में जबरदस्त तरीके से दस्तक दे चुका है। बॉलीवुड से पहले ये कैंपेन हॉलीवुड में शुरू हुआ था। हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में #MeToo कैंपेन के तहत एक के बाद एक दबे मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन इस मामले ने सबसे ज्यादा तूल तब पकड़ा जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इसे बाद कई नामचीन नाम इस मामले से जुड़ते नजर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं अबतक अरोपों के घेरे में आए स्टर्स पर...

2/12

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'उस समय वे पैदा भी नहीं हुए थे। इसके साथ ही वह अपनी पूरी लाइफ में कभी पब गए ही नहीं हैं।' अभिजीत ने कहा- किसी ने मुझे फोन पर बताया कि जब मैं पैदा भी नहीं हुआ था। आपने कभी मुझे फिल्मी या पेज 3 पार्टी में नहीं देखा होगा। अभिजीत ने कहा कि वे अब उन मोटी और भद्दी लड़कियों पर ध्यान नहीं देना चाहते जो अब लोगों पर आरोप लगाने बाहर आ रही हैं।'

3/12

'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशनल टूर के दौरान फिल्म की क्रू में शामिल एक महिला ने हफिंगटन पोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया

4/12

एक्टर आलोक नाथ पर शो 'तारा' की राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा के रेप के आरोप लगाए हैं।

5/12

मशहूर लेखक चेतन भगत पर दो महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। शीना नाम की एक महिला ने 6 अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर चेतन के साथ हुई वॉट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसके बाद चेतन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपनी पत्नी अनुषा और उस महिला से माफी भी मांगी है।

6/12

फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में काम कर चुके मशहूर एक्टर रजत कपूर पर एक महिला पत्रकार ने गलत व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। लेकिन इस पूरे मामले के तूल पकड़ने से पहले ही रजत कपूर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।

7/12

जर्नलिस्ट नताशा हेमरजानी ने ट्विटर के जरिए कई सारे ट्वीट्स कर विस्तार में अपनी आपबीती साझा की है। उन्होंने दो अलग घटनाओं का जिक्र किया।. उन्होंने सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। कैलाश खेर ने अपना बचाव किया है। उन्होंने कहा, "जब मुझे इन आरोपों के बारे में पता चला तो बहुत निराशा हुआ।' वहीं कैलाश ने मांफी मांगी कि अगर किसी को मुझे लेकर कोई गलतफहमी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं।'

8/12

स्त्री' फिल्म की एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने निर्माता गौरांग दोषी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी आपबीती सुनाई।

9/12

चिन्मयी ने अपनी बात को रखते हुए कहा की वैरामुत्तु ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनका शोषण किया और उन्हें धमकाया। चिन्मयी ने ट्विटर पर लिखा है-ये उस समय की बात है जब हम स्व‍िट्जरलैंड गए थे। हमने परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद जहां सब चले गए थें। वहीं वैरामुत्तु ने मुझे और मेरी मां के कार्यक्रम के बाद रुकने के लिए कहा। ऑर्गनाइजर ने मुझे वैरामुत्तु के पास होटल में विजिट करने को कहा। इस बात को सुनने के बाद मैंने कहा क्यों? तो जवाब मिला कॉ-ओपरेट। मैंने मना कर दिया। हमने भारत वापस भेजने को कहा। उन्होंने कहा- आपका कोई करियर नहीं है।'

10/12

AIB के टीम मेंबर उत्सव चक्रवर्ती पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था

11/12

गीतकार और कॉमेड‍ियन वरुण ग्रोवर पर कॉलेज के दिनों में उनकी जूनियर रही एक युवती ने शोषण के आरोप लगाए हैं।

12/12

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के बाद फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया था, मूवी 'चॉकलेट' के सेट पर विवेक ने कपड़े उतारकर को-एक्टर इरफान खान संग डांस करने को कहा था। इस विवाद पर विवेक अग्निहोत्री ने तनुश्री को नोटिस भी भेजा है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.