scriptकोरोना को मात दे मिलिंद सोमन दौड़े 5 किलोमीटर, ट्रिप पर मोनालिसा | Milind soman and Monalisa come back after Covid-19 infection | Patrika News

कोरोना को मात दे मिलिंद सोमन दौड़े 5 किलोमीटर, ट्रिप पर मोनालिसा

locationमुंबईPublished: Apr 09, 2021 03:52:13 am

मिलिंद सोमन और मोनालिसा ने कोरोना को मात दे दी है। मिलिंद ने जहां ठीक होने के बाद 5 किलोमीटर दौड़ लगाई, वहीं मोनालिसा ट्रिप पर निकल गईं। दोनों ने अपने-अपने क्वारंटीन टाइम के अनुभव शेयर किए हैं।

monalisa_and_milind_soman.jpg

मुंबई। मुंबई में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं। कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से कई रिकवर होकर राहत की सांस ले रहे हैं, तो कई क्वारंटीन हो स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पिछले दिनों मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन कोरोना पॉजिटिव आए थे। उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए हैं। ठीक होने के बाद उन्होंने 5 किलोमीटर दौड़ भी लगाई। वहीं, एक्ट्रेस मोनालिसा क्वारंटीन टाइम खत्म कर ट्रिप पर निकल गई हैं।

5 किलोमीटर 40 मिनट में
मिलिंद सोमन ने अपने क्वारंटीन टाइम और रिकवरी के बाद के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है। उन्होंने दौड़ लगाते हुए का वीडियो शेयर कर लिखा,’ मैंने आराम से सामान्य गति से 5 किलोमीटर 40 मिनट में पूरे किए और बहुत अच्छा लगा। सड़क पर फिर से आना बहुत राहत भरा है। कोविड के पहले और बाद की कहानियां सुनी, इसलिए इसे कुछ समय के लिए ईजी लेंगे और हर 10 दिन में लंग्स फंक्शन, ब्लड क्लॉट और अन्य चीजों के लिए टेस्ट कराउंगा। मैं यह निश्चित तौर पर जानता हूं कि मुझे 25 साल से किसी तरह के जुकाम के लक्षण नहीं थे, इसलिए मामूली बुखार और थकान होना भी बहुत अजीब था। मैं जानता हूं कि हम सावधान रहने की पूरी कोशिश करते हैं। स्वास्थ्य और फिटनेस को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य महज बीमारी से मुक्त रहना नहीं है और फिटनेस, सिक्स पैक्स और बाइसेप्स नहीं है, बल्कि शुरूआत है। दिमाग को शांत रखें और बॉडी को हमेशा एक्टिव।’

यह भी पढ़ें

सास से 1 साल बड़े हैं Milind Soman, 52 की उम्र में 26 की अंकिता से की थी शादी

एयरपोर्ट से मोनालिसा की इंस्टा पोस्ट
एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी कोरोना को मात दे दी है और वह अब ट्रिप पर निकल चुकी हैं। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरीज/पोस्ट में फोटोज और वीडियोज शेयर कर दी है। इससे पहले मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया था कि उनका क्वारंटीन टाइम और कोरोना से लड़ने का अनुभव कैसा रहा। उन्होंने लिखा,’इस महामारी के बीच, मैंने कुछ पॉवरफुल और पॉजिटिव सीखा, जिसके लिए आभारी हूं। आर्थिक स्थिरता के बावजूद, ये बीते दिन मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे। जो भी लोग इस भय से लड़ रहे हैं, उम्मीद करती हूं कि वे इससे निकलें और बहादुर और सकारात्मक बनें। मेरे जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना और हालचाल पूछने के लिए सभी को शुक्रिया। आपके संदेश मेरे लिए रक्षक साबित हुए।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो