scriptभारत लौटीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत, देखें तस्वीरें | Miss World 2017 Manushi Chhillar Returns to a Glorious Welcome | Patrika News

भारत लौटीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत, देखें तस्वीरें

Published: Nov 26, 2017 07:25:19 pm

भारत लौटीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत, देखें तस्वीरें

Manushi Chhillar

Manushi Chhillar

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 16 वर्ष बाद भारत को जीत दिलाने वाली मानुषी छिल्लर का शनिवार रात यहां प्रशंसकों ने शानदार ढंग से स्वागत किया। मानुषी जैसे ही अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची वैसे ही कई भारतीय प्रशंसकों ने ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। इन प्रशंसकों के हाथों में भारतीय तिरंगे और पोस्टर थे। पोस्टरों पर लिखा था, ‘वेलकम बैक मानुषी छिल्लर।’, ‘मानुषी छिल्लर इज ब्यूटी विद व्रेन्स’, ‘मिस वर्ल्ड 2017।’

Manushi Chhillar

मानुषी ने ट्वीट कर कहा, ‘घर वापस आकर अच्छा महसूस हो रहा है। इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया भारत।’ हरियाणा की मानुषी ने चीन के सान्या में मिस वर्ल्ड 2017 का ताज जीता था और वह यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली छठी भारतीय महिला बनी थीं। पिछले सप्ताह वह लंदन और हांगकांग में थीं। जैसे ही मानुषी हवाईअड्डे से बाहर निकली। उनके सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था।

Manushi Chhillar

उनका कहना है कि वह हमेशा से खुशकिस्मत रही हैं। मानुषी के मुताबिक, ‘मैं खुशकिस्मत हूं क्योंकि कभी भी मुझे बैठकर अपने माता-पिता को बताना नहीं पड़ा कि मैं क्या करना चाहती हूं। वे बस मेरी प्रतिभा पर नजर रखते थे। वे जानते थे कि मैं क्या चाहती हूं। बचपन से ही वे मुझसे कहते थे, ‘कुछ भी करने की कोई सीमा नहीं होती, अपने सपनों को पूरा करने के लिए साहसी बनो’। मेरे साथ बस ऐसा ही हुआ, मुझे कभी भी नहीं लगा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती..इसलिए यह सोच मेरे लिए अच्छी साबित हुआ।’

मॉडलिंग की दुनिया उनके परिवार के लिए नई है। उन्होंने बताया कि वह ऐसे परिवार से आती हैं, जहां लोग शिक्षा में भरोसा करते हैं और वे मनोरंजन उद्योग या सौंदर्य प्रतियोगिता में कदम नहीं रखते। अपने परिवार और दोस्तों में मॉडलिंग की दुनिया में आने वाली वह पहली शख्स हैं। मानुषी जहां चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई कर रही हैं, वहीं उनकी बहन वकालत में अध्ययनरत हैं और उनका छोटा भाई अभी स्कूल में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो