Published: Jan 20, 2023 04:53:16 pm
Riya Jain
एक बार फिल्म के सेट पर दोनों भाईयों अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) और बोनी कपूर ( Boney Kapoor ) के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई थी। इसका कारण थीं श्रीदेवी ( sridevi )।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऑनस्क्रीन जोड़ियों ने हमेशा ही धमाल मचाया है। उन में से एक थी एक्टर अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) और श्रीदेवी की जोड़ी। इन दोनों स्टार्स ने न जाने कितनी फिल्मों में साथ काम किया। लेकिन अनिल और श्रीदेवी के साथ सबसे ज्यादा फिल्में प्रोड्यूसर बोनी कपूर ( Boney Kapoor ) ने बनाई हैं। इन तीनों की तिगड़म ने कई हिट मूवीज दी। उनमें से एक थी आइकॉनिक फिल्म ' मिस्टर इंडिया ( Mr India )' । पर क्या आप जानते हैं, एक बार इस फिल्म के सेट पर दोनों भाईयों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई थी। इसका कारण थीं श्रीदेवी।