scriptजस्टिन बीबर की बीमारी का मजाक उड़ाने पर मुनव्वर फारूकी आए निशाने पर, किसी ने कहा ‘घमंडी’ तो कोई बोला ‘जाहिल’ | munawar faruqui tweet on justin bieber facial paralysis | Patrika News

जस्टिन बीबर की बीमारी का मजाक उड़ाने पर मुनव्वर फारूकी आए निशाने पर, किसी ने कहा ‘घमंडी’ तो कोई बोला ‘जाहिल’

Published: Jun 13, 2022 04:17:51 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

कुछ समय पहले स्टिन बीबर ने अपनी बीमारी (Ramsay Hunt Syndrome) के बारे में बताया था, जिसके कारण उनके चेहरे का एक हिस्सा पैरालाइज हो गया है। अब लॉक अप विनर मुनव्वर फारूकी हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर सोशल मीडिया पर जोक पोस्ट करके बुरी तरह फंस गए हैं।

munawar faruqui tweet on justin bieber facial paralysis

munawar faruqui tweet on justin bieber facial paralysis

मुन्नवर ने इसपर मजाक करते हुए लिखा,’ डियर जस्टिन बीबर, मैं पूरी तरह समझ सकता हूं। यहां भारत में भी राइट साइड ढंग से काम नहीं कर रही है।

सिंगर की बीमारी का रिफरेंस देते हुए मुनव्वर ने भारत के पॉलिटिकल हालातों पर कमेंट किया है। इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेन शुरू कर दिया और इसे ‘डार्क कॉमेडी’ करार दिया। कई तो मुनव्वर के इस जोक से बिलकुल भी खुश नहीं हैं इसके लिए उन्होंने मुन्नवर को खूब खरी खोटी सुनाई।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1536293366434263040?ref_src=twsrc%5Etfw
लोगों का कहना था कि कोई कैसे किसी की बीमारी का मजाक बना सकता है। एक ने लिखा, ‘किसी की बीमारी का मजाक बनाने से पहले खुद को देखो कि तुम कितने जाहिल हो। यह आपको बिलकुल भी फनी नहीं बनाता।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं फैन हूं, किसी दूसरे के दर्द का इस्तेमाल मत करिए और न इस पर कॉमेडी करिए। यह सच में फनी नहीं है। आप क्रिएटिव कंटेंट बनाइए, जिसके बारे में हम जानते हैं कि आप कर सकते हैं। किसी के हेल्थ कंडीशन का इस्तेमाल करना कंटेंट क्रिएट करना नहीं होता है। यह सिर्फ कचड़ा है।’
एक यूजर ने लिखा, ‘किसी के दुख को मजाक बनाना फनी नहीं है। मैं बहुत बड़ा फैन था तुम्हारा भाई लेकिन ये छोटी-छोटी चीजें बता रही हैं कि तुम्हारे अंदर घमंड आ गया है।’

आपको बता दें कि हाल ही में जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी। अपने शो रद्द करने के कारण के बारे में बात करते हुए, बीबर ने बताया था कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नामक एक बीमारी हो गई है। वीडियो शेयर करते हुए बीबर ने कहा था कि इस बीमारी ने उनके चेहरे के राइट साइड को पैरालाइज कर दिया है। बीबर ने कहा था,”आप देख सकते हैं कि मेरी आंख नहीं झपक पा रही है। मैं एक तरफ से हंस नहीं पा रहा हूं। मेरे चेहरे का ये हिस्सा पूरी तरह पैरालाइज हो गया है।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो