— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) June 13, 2022लोगों का कहना था कि कोई कैसे किसी की बीमारी का मजाक बना सकता है। एक ने लिखा, 'किसी की बीमारी का मजाक बनाने से पहले खुद को देखो कि तुम कितने जाहिल हो। यह आपको बिलकुल भी फनी नहीं बनाता।'
आपको बता दें कि हाल ही में जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी। अपने शो रद्द करने के कारण के बारे में बात करते हुए, बीबर ने बताया था कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नामक एक बीमारी हो गई है। वीडियो शेयर करते हुए बीबर ने कहा था कि इस बीमारी ने उनके चेहरे के राइट साइड को पैरालाइज कर दिया है। बीबर ने कहा था,”आप देख सकते हैं कि मेरी आंख नहीं झपक पा रही है। मैं एक तरफ से हंस नहीं पा रहा हूं। मेरे चेहरे का ये हिस्सा पूरी तरह पैरालाइज हो गया है।”