scriptइन मुस्लिम एक्टर्स ने सालों छिपाई अपनी पहचान, मूवी फ्लॉप होने के डर से रखा हिंदू नाम | Muslim actors hide their identity for years kept Hindu names due to fear of movie flop Dilip kumar to johnny walker | Patrika News
बॉलीवुड

इन मुस्लिम एक्टर्स ने सालों छिपाई अपनी पहचान, मूवी फ्लॉप होने के डर से रखा हिंदू नाम

Muslim Actors With Hindu Name: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे मुस्लिम एक्टर्स हुए जिन्होंने अपना असली नाम बदलकर हिंदू नाम से फिल्मों में काम किया है। आज हम ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपना नाम बदल लिया था।

मुंबईMar 17, 2024 / 02:03 pm

Suvesh Shukla

Muslim actors hide their identity for years kept Hindu names due to fear of movie flop Dilip kumar to johnny walker
Muslim Actors Who Changed There Name: हिंदी सिनेमा जगत में कई सारे ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस ने हुए जो धर्म से तो मुस्लिम थे लेकिन फिल्मों के लिए हिंदू नाम रख लिए। उन्होंने हिंदू नाम से ही सिनेमा जगत में ढेर सारी शोहरत कमाई। उनका नाम हर किसी की जुबान पर रहा। इस लिस्ट में कई बड़े, जाने-माने और मशहूर एक्टर शामिल है।
आइए हम जानते हैं उन मुस्लिम कलाकारों के बारे में जिन्होंने हिंदू नाम रखकर बेशुमार शोहरत कमाई। हालांकि बॉलीवुड में नाम बदलकर काम करना अब चलन बन गया है।

Muslim actors hide their identity for years kept Hindu names due to fear of movie flop Dilip kumar to johnny walker
मशहूर एक्टर दिलीप कुमार ने अपना नाम यूसुफ खान से बदलकर दिलीप कुमार रख लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें लगता था कि मुस्लिम होने की वजह से उनकी फिल्में कोई नहीं देखेगा।

यह भी पढ़ें

जावेद अख्तर और ‘एनिमल’ डायरेक्टर के बीच छिड़ी जुबानी जंग, “फिल्म का बनना नहीं चलना खतरनाक है…”

Muslim actors hide their identity for years kept Hindu names due to fear of movie flop Dilip kumar to johnny walker
80 और 90 के दशक के सबसे खतरनाक विलेन का रोल करने वाले अजीत ने भी अपना नाम बदल रखा था। उनका नाम असली नाम हामिद अली खान था।
Muslim actors hide their identity for years kept Hindu names due to fear of movie flop Dilip kumar to johnny walker
हिंदी सिनेमा में कॉमेडी की बात हो और जॉनी वॉकर का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। वह अपनी शानदार अदाकारी की वजह से लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है। लेकिन जॉनी वॉकर का असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था।
Muslim actors hide their identity for years kept Hindu names due to fear of movie flop Dilip kumar to johnny walker
80 और 90 के दशक के बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर जगदीप ने भी अपना नाम बदलकर फिल्मों में काम किया है। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है।

Muslim actors hide their identity for years kept Hindu names due to fear of movie flop Dilip kumar to johnny walker
संजय ने चेतन आनंद की फिल्म ‘हकीकत’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। संजय फिरोज खान के छोटे भाई है। उनका असली नाम शाह अब्बास खान है।
Muslim actors hide their identity for years kept Hindu names due to fear of movie flop Dilip kumar to johnny walker
जयंत हिंदी सिनेमा के अच्छे एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। लेकिन उन्होंने भी अपना नाम बदलकर ही फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। जयंत का असली नाम जकारिया खान है। इसके अलावा मधुबाला और मीना कुमारी जैसी मशहूर एक्ट्रेस ने भी अपना नाम बदलकर ही बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था। वहीं मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां था।

Home / Entertainment / Bollywood / इन मुस्लिम एक्टर्स ने सालों छिपाई अपनी पहचान, मूवी फ्लॉप होने के डर से रखा हिंदू नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो