scriptMuzaffarnagar School Video Swara Bhasker Prakash Raj Tripta tyagi | 'आज हैरान हो रहे मेरे प्यार हिन्दुओं...' मुजफ्फरनगर स्कूल के वीडियो पर हिन्दू समाज के लिए ये क्या बोल गए बॉलीवुड सितारे | Patrika News

'आज हैरान हो रहे मेरे प्यार हिन्दुओं...' मुजफ्फरनगर स्कूल के वीडियो पर हिन्दू समाज के लिए ये क्या बोल गए बॉलीवुड सितारे

locationमुंबईPublished: Aug 26, 2023 03:06:13 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Muzaffarnagar School Video: वायरल वीडियो में महिला टीचर मुस्लिम बच्चे को दूसरे छात्रों से उसे पिटवा रही है।

swara_praksjh.jpg
स्वरा भास्कर और प्रकाश राज, बीच में आरोपी स्कील टीचर।
Muzaffarnagar School Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम छात्र की पिटाई के कथित वीडियो पर कई फिल्मी सितारों ने गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस रेणुका सहाने ने टीचर को नीच कहा है तो प्रकाश राज, स्वस्तिका मुखर्जी और स्वरा भास्कर ने भी इस पर कड़ी टिप्पणियां की हैं।

स्वस्तिका ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगर एक टीचर के दिमाग की ये हालत है तो फिर हम कैसे इससे रिकवर करेंगे, ये सोचने की बात है। प्रकाश राज ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि मानवता का ये सबसे सियाह पहलू है। क्या आप अब भी इससे प्रभावित नहीं हैं?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.