नई दिल्लीPublished: Dec 02, 2022 11:49:46 am
Vandana Saini
इजरायली फिल्ममेकर और IFFI के जूरी हेड नदाव लैपिड (Nadav Lapid) हाल में इवेंट के दौरान 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir files) को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद फिल्ममेकर को लगातार सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है, लेकिन विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने...।
Nadav Lapid Apologizes: हाल में गोवा में आयोजित 53वें भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के जूरी हेड और इजरायली फिल्ममेकर नदाव लैपिड (Nadav Lapid) ने इवेंट के दौरान हिंदी फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की सुपरहिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir files) को लेकर एक विवादित बयान दिया था। इतना ही नहीं फिल्ममेकर ने ये भी दावा किया था कि इस फिल्म को राजनीतिक दबाव के चलते महोत्सव में शामिल गया था। उनके इस तरह के विवादित बयानों को लेकर फिल्म के स्टार कास्ट के साथ-साथ निर्देशक विवेक ने उनको लेकर कई तंज भी कसे। इतना ही नहीं नदाव को लगातार सोशल मीडिया पर हेटर्स का सामना भी करना पड़ा। ऐसे में उन्होंने बवाल बढ़ता देख यू-टर्न ले लिया और अपने बनायों के लिए माफी भी मांगी।