नरगिस जहां भी जाती थीं, उनके फैंस वहीं उनकी एक झलक पाने के लिए बावले हुए जाते थे. ऐसा ही उनसे जुड़ा एक किस्सा काफी पूराना है बताया जाता है कि एक बार नरगिस अपने बेटियों के साथ शॉपिंग के लिए मॉल गई थीं, लेकिन वहां उनकों देखने के बाद उनके पीछे फैंस का झुंड पड़ गया था. ये किस्सा उनकी बेटी बेटी नम्रता दत्त ने बताया था. नम्रता दत्त ने अपने एक इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि “एक दिन मां, उनकी दोस्त इंद्रा गिडवानी, प्रिया और मैं दिल्ली के एक मॉल में शॉपिंग के लिए गए. शॉपिंग के बीच ही इंद्रा आंटी खो गईं और उन्होंने हर दुकानदार से पूछना शुरू कर दिया ‘नरगिस को देखा क्या?”
यह भी पढ़ें
आखिर क्यों बहू को देखते ही खिल उठता है ससुर का चेहरा, जया बच्चन ने बताई थी वजह

भले ही उनकी भतीजियां बुर्का पहनती थीं, लेकिन उनका कहना था ‘बुर्के में कौन रहना चाहता है?” इतना ही नहीं नम्रता दत्त ने बताया कि नरगिस ने घर संभालने के लिए अपने स्टारडम को दरकिनार कर दिया था और इसके बाद भी वो काफी खुश थीं। उन्होंने खाना बनाना सीखा था. बता दें कि साल 1981 में नरगिस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।