बॉलीवुड

आने वाले समय में बंद हो जाएंगे सिनेमाघर, बन जाएंगे उनके MUSEUM: नसीरुद्दीन शाह

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने दमदार बयानों को लेकर भी जाने जाते हैं। नसीरुद्दीन हमेशा से सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते आए हैं।

Jul 18, 2018 / 04:35 pm

Riya Jain

naseeruddin shah talk about future of cinema

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता नसीरुद्दीन शाह न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने दमदार बयानों को लेकर भी जाने जाते हैं। नसीरुद्दीन हमेशा से सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते आए हैं। नसीरुद्दीन सिनेमाजगत से काफी पुराने समय से जुड़े हुए हैं। ऐसे में लोगों का सिनेमा की तरफ कम रुझान देख हाल में उन्होंने एक बड़ा बयान दिया था।

रंगीन मिजाज के हैं फिल्म ‘स्टाइल’ के ये एक्टर, हॅाट बॅाडी को लेकर हॅालीवुड तक हैं चर्चे

एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन से ये स्पष्ट रूप से कह दिया था की आज से 50 वर्षों के बाद सिनेमाघरों का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा और सभी अपने-अपने कम्प्यूटर, मोबाइल या टीवी पर ही फिल्मों को देख लेंगे।

नसीरुद्दीन ने कहा कि,’ जिस प्रकार तकनीक आगे बढ़ती जाएगी, लोग अपने माध्यम से ही उनका मनोरंजन कर लेंगे। लोग सिनेमाघरों को एक संग्रहालय के तौर पर देखने जायेंगे और यह सोच कर अचंभित होंगे कि यहां एक साथ कितने लोग बैठकर फिल्में देखते थे और पॉपकॉर्न खाते थे। उस समय लोग यह सोचकर हैरान भी होंगे कि कैसे सिनेमा देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हो जाते थे और साथ बैठकर फिल्म देखते थे।’

सनी लियोनी की बॅायोपिक में इन 10 बातों का होगा खुलासा, चौथी बात जान होश उड़ जाएंगे आपके

उन्होंने कहा कि, ‘फिल्में देखने का आनंद सभी के साथ बैठकर देखने में आता है। जबकि आजकल लोग सिनेमा अकेले ही देख लेते हैं। जिस प्रकार तकनीक आगे बढ़ रही है, वह समय दूर नहीं होगा, जब बच्चे का जन्म सिर्फ पर फोन लगाकर ही हो जाएगा, हालांकि उनके अंदाज में यह मजाक था।’

संजू में नरगिस का किरदार निभाने के बाद अब डिटेक्टिव बनेंगी मनीषा कोइराला, जानें कैसा होगा किरदार

भूमि पेडनेकर ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपना BIRTHDAY! करण से लेकर वरुण तक ये स्टार्स हुए पार्टी में शामिल

नेहा धूपिया के पति की गर्लफ्रेंड थी नोरा फतेही, आज अंगद को पहचानने से भी करती हैं इनकार

Home / Entertainment / Bollywood / आने वाले समय में बंद हो जाएंगे सिनेमाघर, बन जाएंगे उनके MUSEUM: नसीरुद्दीन शाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.