scriptनसीरुद्दीन शाह की ये है अनदेखी देखी तस्वीरें, इन्हें देख पहचानने में होगी मुश्किल | Patrika News
बॉलीवुड

नसीरुद्दीन शाह की ये है अनदेखी देखी तस्वीरें, इन्हें देख पहचानने में होगी मुश्किल

5 Photos
6 years ago
1/5

नसीरुद्दीन बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। वह एक अभिनेता होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं। उनका जन्म 20 जुलाई, 1950 को बाराबंकी उत्तर प्रदेश में हुआ था।

2/5

नसीरुद्दीन शाह को पद्म भूषण, पदम श्री और नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बॉलीवुड में साल 1980 रिलीज हुई फिल्म हम पांच से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी।

3/5

नसीरुद्दीन ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा था, '1970 में हिंदी फिल्मों में साधारण व औसत दर्जे की गुणवत्ता आ गई। यही वह वक्त था जब राजेश खन्ना नाम के अभिनेता ने उद्योग में कदम रखा था। उनकी तमाम सफलताओं के बावजूद नसीरुद्दीन को लगता है कि मिस्टर खन्ना एक बेहद सीमित कलाकार थे। सच तो यह है कि वह एक खराब कलाकार थे।

4/5

इस पर दिवंगत राजेश खन्ना की बेटी अभिनेत्री ट्वींकल खन्ना ने नाराजगी जताई थी और नसीरुद्दीन के लिए ट्वीट किया कि 'अगर वह जीवित का सम्मान नहीं कर सकते, तो मृत का सम्मान करें।'

5/5

नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड को त्रिदेव, द डर्टी पिक्चर, सरफरोश, चमत्कार, जाने भी दो यारों और मासूम जैसी सुपहिट फिल्में दी।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.