scriptतलाक के 21 दिन बाद नताशा का पोस्ट वायरल, लोगों ने कहा- हार्दिक पांड्या के पास वापस चली जाओ | Natasa Post after 21 days divorce with Hardik Pandya viral on internet netizens said patch up | Patrika News
बॉलीवुड

तलाक के 21 दिन बाद नताशा का पोस्ट वायरल, लोगों ने कहा- हार्दिक पांड्या के पास वापस चली जाओ

Natasa Post after 21 days divorce with Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक के 21 दिन बाद एक्ट्रेस का एक पोस्ट वयारल हो रहा है, जिसमें फैंस उन्हें एक पर्सनल सलाह दे रहे हैं।

मुंबईAug 08, 2024 / 04:20 pm

Gausiya Bano

Natasa Post after Hardik Pandya Divorce

फैंस ने की नताशा से हार्दिक पांड्या से पैच-अप करने की अपील

Natasa Post after 21 days divorce with Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के बाद तलाक का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। इस अनाउंसमेंट को हुए 21 दिन बीत गए हैं। इस बीच नताशा बेटे अगस्त्य के साथ मुंबई छोड़कर अपने घर सर्बिया चली गईं। बेटे और खुद का मन बहलाने के लिए वह आए दिन बाहर घूमने निकल जाती हैं और वहां से फोटोज भी शेयर करती हैं। हाल ही में नताशा ने फिर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है। इसमें फोटो में नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ समय बिता रही हैं, लेकिन इसमें गौर करने वाली बात फैंस के किए गए कमेंट्स हैं।

नताशा के इस पोस्ट पर फैंस ने क्या कहा?

natasa hardik patch up
नताशा ने बुधवार 7 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शियर किया, जिसमें 4 फोटोज थी। इनमें नताशा रेड कलर की पोल्का-डॉटेड ऑउटफिट पहने हुए मौसम का मजा ले रही हैं। इनमें से एक वीडियो है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ हंसों को खाना खिला रही हैं।

यह भी पढ़ें

Natasa से 5 गुना ज्यादा है Hardik Pandya की नेटवर्थ, जानकर उड़ जाएंगे होश

इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन काफी इमोशनल भरे हैं। इसमें एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अपने बच्चे की खातिर आपको हार्दिक पांड्या के पास वापस चली जाना चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप इंडिया वापस कर जाओगे? हार्दिक पांड्या आपसे बहुत प्यार करते हैं।’

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / तलाक के 21 दिन बाद नताशा का पोस्ट वायरल, लोगों ने कहा- हार्दिक पांड्या के पास वापस चली जाओ

ट्रेंडिंग वीडियो