script

मेरा नाम जोकर के कलाकार नत्थू दादा का हुआ निधन, अमिताभ बच्चन के साथ किया था काम

Published: Dec 30, 2019 04:52:13 pm

Submitted by:

Neha Gupta

मेरा नाम जोकर के कलाकार नत्थू दादा का हुआ निधन
100 से भी ज्यादा फिल्मों में नत्थू ने एक्टिंग की
अमिताभ और धर्मेंद्र के साथ किया था काम

नई दिल्ली | साल 1970 में बॉलीवुड की फिल्म आई मेरा नाम जोकर के आर्टिस्ट नत्थू दादा का निधन हो गया है। इस फिल्म को शोमैन राज कपूर ने बनाया था। ये फिल्म राज कपूर (Raj Kapoor) के करियर की सुपर हिट फिल्मों में शुमार है। राज कपूर के जोकर वाले रोल को बहुत पसंद किया गया था। साथ ही इस फिल्म में बौने आर्टिस्ट का रोल एक्टर नत्थू दादा (Nathu Dada) ने प्ले किया था जिन्होंने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने शनिवार को छत्तीसगढ़ के रामपुर गांव में आखिरी सांसें लीं।

View this post on Instagram

Nathu Dada, a dwarf artist who has worked in many films including Raj Kapoor’s film Mera Naam Joker , died today in Rajnandgaon. Nathu Dada, who worked in films for nearly two decades, was 70 years old. Nathu Dada acted in more than 150 films. He was a resident of Rampur village in Rajnandgaon district. He started his career with Raj Kapoor film Mera Naam Joker.He worked with many artists including Amitabh Bachchan, Dharmendra, Rajkumar, Premnath, Dara Singh, Amjad Khan and Feroz Khan. He was living the life of poverty and oblivion in recent times. #rajkapoor #dwarfsofbollywood #nathudada #rip 🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

नत्थू दादा 70 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो लगभग 100 से भी ज्यादा फिल्मों में नत्थू (Nathu Dada) ने एक्टिंग की और करीब 2 दशक तक सिनेमा से जुड़े रहे। उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख प्रकट किया। बता दें कि राज कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राजकुमार, प्रेमनाथ, दारा सिंह, अमजद खान जैसे कई कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया। मेरा नाम जोकर फिल्म 18 दिसंबर, 1970 को रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था लेकिन दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ी थी।

natthu-dada-desth_01.jpg

मेरा नाम जोकर एक मल्टीस्टारर फिल्म होने के साथ-साथ राज कपूर की अहम फिल्म मानी जाती है। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी लेकिन बाद में इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉंस मिला। इस फिल्म में राज कपूर के अलावा ऋषि कपूर, धर्मेंद्र, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, सिमी ग्रेवाल, दारा सिंह, पद्मिनी, ओम प्रकाश और राजेंद्र नाथ जैसे कलाकार देखने को मिले थे। कहा जाता है कि इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से ही राज कपूर का करियर भी बहुत प्रभावित हुआ था।

ट्रेंडिंग वीडियो