scriptनवाजुद्दीन ने किया खुलासा: सबसे ज्यादा मुश्किल था ‘ठाकरे’ का यह सीन करना | nawazuddin reveals about most challenging scene of Thackeray | Patrika News
बॉलीवुड

नवाजुद्दीन ने किया खुलासा: सबसे ज्यादा मुश्किल था ‘ठाकरे’ का यह सीन करना

मेरे 25 साल के कॅरियर में किए गए संघर्ष का फल मुझे आज मिल रहा है।

Jan 23, 2019 / 08:33 pm

Mahendra Yadav

nawazuddin siddiqui

nawazuddin siddiqui

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि बाल ठाकरे का किरदार निभाने का अवसर मिलना उनके 25 वर्ष की कड़ी मेहनत का फल है। नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ठाकरे’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में नवाज ने शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का किरदार निभाया है। इससे पहले नवाज ने ‘मांझी द माउंटेन मैन’ और ‘मंटो’ जैसी बायोपिक फिल्मों में भी काम किया है।

25 साल के संघर्ष का फल:
नवाज ने कहा, ‘मुझे काफी खुशी होती है जब इस तरह के रोल करने को मिलते हैं। लाख-लाख शुक्र है कि मेरे 25 साल के कॅरियर में किए गए संघर्ष का फल मुझे आज मिल रहा है। मैं हमेशा चुनौतीपूर्ण रोल करना पसंद करता हूं। मैंने हमेशा अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश की है। मेरा अनुभव शानदार रहा है।’

नवाजुद्दीन ने किया खुलासा: सबसे ज्यादा मुश्किल था 'ठाकरे' का यह सीन करना

फिल्म में ये सीन सबसे मुश्किल:
हाल में नवाज ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि इस फिल्म में एक सीन करना उनके लिए सबसे मुश्किल रहा। उन्होंने बताया, ‘ठाकरे पर उनके तीखे भाषणों के लिए कई मुकदमे हुए। उन पर जब एक कोर्ट केस हुआ था तो वो सीन करना मेरे लिए चुनौती थी। इस सीन को एक ही वक्त में शूट करना था, लेकिन स्क्रीन पर इसे टुकड़ों में दिखाया जाएगा। ये सीन मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था।’

नवाजुद्दीन ने किया खुलासा: सबसे ज्यादा मुश्किल था 'ठाकरे' का यह सीन करना

फिल्म से काफी कुछ सीखा: अमृता
फिल्म की अभिनेत्री अमृता राव ने कहा,’फिल्म में काम करने का अनुभव काफी अलग था। ‘ठाकरे’ में मेरे लिए एक मां और एक पत्नी का किरदार निभाना थोड़ा मुश्किल था। मैंने काफी कुछ सीखा। फिल्म में काम करने के दौरान मुझे काफी खुशी हुई।’

Home / Entertainment / Bollywood / नवाजुद्दीन ने किया खुलासा: सबसे ज्यादा मुश्किल था ‘ठाकरे’ का यह सीन करना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो