scriptneel-ranaut-becomes-a-fashion-parody-sensation-on-social media | गांव के इस लड़के ने देसी जुगाड़ से बनाई ऐसी ड्रेसेस, बॉलीवुड हीरोइनें भी रह जाएंगी दंग | Patrika News

गांव के इस लड़के ने देसी जुगाड़ से बनाई ऐसी ड्रेसेस, बॉलीवुड हीरोइनें भी रह जाएंगी दंग

locationनई दिल्लीPublished: Aug 14, 2021 07:08:45 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

इस शख्स का नाम है सरबजीत सरकार उर्फ नील रनौत। यह त्रिपुरा के एक गांव में रहते हैं और 26 साल के हैं। इनकी क्रिएटिविटी के सेलेब्स भी दीवाने हैं। हो भी क्यों न टैलेंट ही कुछ ऐसा है।

neel_ranaut.jpg
Neel Ranaut
नई दिल्ली। सोशल मीडिया अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है कि अगर आप क्रिएटिव हैं तो आपको पॉपुलर होने से कोई नहीं रोक सकता। हां, लोगों की आपकी क्रिएटिविटी पहचानने में वक्त लग सकता है लेकिन जरूरत है तो कड़ी मेहनत करते रहने की। सोशल मीडिया के जरिए लोग रातों-रात स्टार बन जाते हैं और लाखों की कमाई कर रहे हैं। एक ऐसे ही शख्स हैं जो इंटरनेट पर अपने देसी जुगाड़ से बॉलीवुड हीरोइनों की ड्रेसेस को कॉपी करते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.