Rishi Kapoor, Neetu Kapoor, Mukesh Ambani and Nita Ambani
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अंबानी परिवार (Ambani Family) को बताया फरिश्ता
कहा- दो साल की लंबी लड़ाई में हर पल साथ रहे
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के इलाज के दौरान की गई मदद के लिए कहा शुक्रिया
नई दिल्ली | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद पत्नी नीतू उन लोगों का धन्यवाद कर रही हैं जिन्होंने इस लड़ाई में उनका सबसे ज्यादा साथ दिया। डॉक्टर्स के बाद नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अंबानी परिवार (Ambani Family) का धन्यवाद किया है। ऋषि कपूर का ख्याल रखने और उनके साथ पूरी तरह से खड़े रहने के लिए नीतू कपूर ने एक पोस्ट लिखा है। इस मैसेज में उन्होंने अंबानी परिवार को फरिश्ता बताया और कहा कि दो साल की लंबी लड़ाई में आप हर पल साथ बने रहे इसके लिए शुक्रिया।
नीतू कपूर ने लिखा- हमारे लिए एक परिवार के तौर पर पिछले दो साल की लंबी यात्रा रही। कुछ अच्छे दिन थे, कुछ बुरे दिन भी थे.. ये पूरी तरह से भावनाओं से भरा हुआ था। लेकिन ये वो सफर है जिसे हम अंबानी परिवार के सपोर्ट और प्यार के बिना पूरा नहीं कर पाते। पिछले कुछ दिनों से हमने अपने विचारों को इकट्ठा किया, हमने कोशिश की उन शब्दों को ढूंढने की जिनसे उनके फैमिली के प्रति आभार व्यक्त कर सकें। पिछले सात महीनों से उनके परिवार का हर सदस्य ने पूरी कोशिश की ऋषि कपूर का ख्याल रखने की और सुनिश्चित किया कि उन्हें कोई तकलीफ ना हो।
मेडिकल सुविधाओं से लेकर पर्सनल विजिट तक हर जगह उन्होंने ढेर सारा प्यार दिया, उन्होंने हमें तब ढांढस बंधाया जब हम डरे हुए थे। इसके अलावा नीतू ने अंबानी परिवार के हर सदस्य का नाम लेते हुए उन्हें फरिश्ता बताया और कहा हम आपके बारे में क्या महसूस करते हैं ये बयां भी नहीं कर सकते। हम सभी आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- हमारी कहानी का अंत