Neeyat Box Office Collection: विद्या बालन नहीं दिखा सकीं दम, जानें पहले वीकएंड पर कितनी रही 'नीयत की कमाई'
मुंबईPublished: Jul 10, 2023 10:02:34 am
Neeyat Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'नीयत' का पहला वीकएंड अच्छा नहीं रहा है।


'नीयत' अनु मेनन के निर्देशन में बनी है।
Neeyat Box Office Collection Day 3: विद्या बालन की बड़े पर्दे पर कमबैक फिल्म 'नीयत' अपने पहले वीकएंड में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी है। इस शुक्रवार रिलीज हुई 'नीयत' पहले 3 दिन में 4 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर सकी है। रविवार को छुट्टी के बावजूद फिल्म की कमाई में कोई खास बढ़त नहीं दिखी।