scriptIt’s Her Choice वाले बयान पर आज भी ट्रोल होती हैं नेहा धूपिया, बोलीं- दूसरों की पत्नी और बेटी को गाली देकर… | Neha Dhupia talk about being troll on social media | Patrika News

It’s Her Choice वाले बयान पर आज भी ट्रोल होती हैं नेहा धूपिया, बोलीं- दूसरों की पत्नी और बेटी को गाली देकर…

Published: Feb 12, 2021 08:54:35 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

नेहा धूपिया आज भी अपने बयान को लेकर होती हैं ट्रोल
नेहा धूपिया ने ट्रोलिंग को बताया भावनात्मक शोषण

neha_dhupia.jpg

Neha Dhupia

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की हर बात सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती है। सेलेब्स की तस्वीरों हो या कोई बयान, चर्चा का विषय बन जाता है। हालांकि कई स्टार्स सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल भी हो जाते हैं। एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) भी आए दिन ट्रोलर्स का सामना करती हैं। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने उनकी नन्ही बेटी पर भी निशाना साधने की कोशिश की। जिसके बाद उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया था।
महिला हिंसा पर रखी थी बात

दरअसल, नेहा धूपिया ने एमटीवी के रियलिटी शो ‘रोडीज ‘के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि वह आज भी उसके लिए ट्रोल होती हैं। नेहा ने शो में महिला हिंसा पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने शो में ऑडिशन देने आए एक कंटेस्टेंट से कहा था कि ‘ये लड़की की इच्छा है कि वो एक लड़के के साथ घूमना चाहती है या 5 लड़कों के साथ। इसके लिए उस पर हाथ उठाना गलत है’। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। साथ ही, यूजर्स जमकर नेहा को ट्रोल करने लगे।
Kangana Ranaut अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के लिए दिन रात कर रही हैं शूट, सेट से शेयर की तस्वीर

ट्रोलिंग को बताया भावनात्मक शोषण

ऐसे में अब नेहा ने ट्रोलिंग को लेकर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘यह हैरान करने वाली बात है कि कितनी आसानी से लोग ऑनलाइन धमकी देते हैं और खराब बातें बोले देते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि ट्रोल करने वाले कैसे दूसरों की पत्नी और बेटी को ऑनलाइन गाली देते हैं और फिर अपने परिवार के साथ आराम से खाना खाते हैं। इसके बाद नेहा कहती हैं कि मैंने इन बातों को अपने तरीके से हैंडल करती हूं। लेकिन यह सही नहीं है। अगर इसे बड़े तौर पर देखें तो ये एक तरह का भावनात्मक शोषण है।’
Bharti Singh पति हर्ष लिंबाचिया के गले लगकर रोने लगीं, बोलीं- हम एक साथ दुनिया से जाएंगे

आधी बातों पर किया गया ट्रोल

नेहा ने आगे कहा कि ‘टीवी पर काम करते हुए आप कई बार ऐसी बातें कह जाते हैं जिसके बारे में आप दृढ़ता से महसूस करते हैं। जिसके बाद ऐसी घटना हो जाती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी बात का एक छोटा सा हिस्सा ही चर्चा का विषय बन गया। मेरी पूरी बात थी कि किसी भी तरह से घरेलू हिंसा को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए। मेरी आधी बातों पर ही ध्यान देकर मुझे काफी ट्रोल किया गया।’
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z9r6q
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो