अंगद ने वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी 4 ईयर्स मिसेज बेदी। 10 मई 2018 से लेकर 2022 तक चार साल पहले बंदा अंदर हुआ था...आज भी अंदर ही है। शादी से पहले पैसे नहीं थे। खर्च भी नहीं थे, लेकिन तुम भी नहीं थीं। न मेहर थी न गुरीक था। सब कुछ बढ़िया रहा इन चार सालों में, बस खर्चे कम करो।"
उन्होंने आगे लिखा, "मजाक एक तरफ है, लेकिन तुम लोगों ने मुझे बहुत कुछ दिया है और इस खूबसूरत घर को जोड़कर रखा है। तुम्हारे साथ वक्त बिताना, लड़ना, चीखना चिल्लाना और रोना हमेशा ही एक बहुत खूबसूरत अहसास होता है। मुझे पता है कि तुम हर वक्त मेरे साथ खड़ी हो और मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं। चलो कुछ प्लान नहीं करते हैं और पानी की तरह रहते हैं। अपनी शेप और आकार खुद तलाशते हैं। चलो लाइफ को पूरी तरह से जीते हैं। वाहेगुरु मेहर करे।"
उन्होंने आगे लिखा, "मजाक एक तरफ है, लेकिन तुम लोगों ने मुझे बहुत कुछ दिया है और इस खूबसूरत घर को जोड़कर रखा है। तुम्हारे साथ वक्त बिताना, लड़ना, चीखना चिल्लाना और रोना हमेशा ही एक बहुत खूबसूरत अहसास होता है। मुझे पता है कि तुम हर वक्त मेरे साथ खड़ी हो और मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं। चलो कुछ प्लान नहीं करते हैं और पानी की तरह रहते हैं। अपनी शेप और आकार खुद तलाशते हैं। चलो लाइफ को पूरी तरह से जीते हैं। वाहेगुरु मेहर करे।"