script70 साल पुरानी परंपरा टूटी, इसलिए गणेश चतुर्थी नहीं मनाएगा कपूर खानदान, करीना के पिता ने किया खुलासा | No Ganesh Chaturthi celebrations for Kapoors, Randhir Kapoor | Patrika News

70 साल पुरानी परंपरा टूटी, इसलिए गणेश चतुर्थी नहीं मनाएगा कपूर खानदान, करीना के पिता ने किया खुलासा

locationमुंबईPublished: Aug 31, 2019 09:17:25 pm

राज कपूर की 70 साल पुरानी परंपरा टूटी, इस वजह से गणेश चतुर्थी नहीं मना पाएगा कपूर खानदान….

randhir kapoor

randhir kapoor

देशभर में सोमवार को गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। इस पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 70 साल से कपूर खानदान इस पर्व को बड़े हर्षो उल्लास मनाता आ रहा है। लेकिन अबकी बार ये 70 साल पुरानी परंपरा टूटने जा रही है। करीना कपूर खान के पिता रणधीर कपूर ने इस बारे में जानकारी दी कि उनका परिवार सोमवार को गणेश उत्सव नहीं मनाएगा।

View this post on Instagram

Ranbir, Rishi Sir, Randhir sir and Rajiv Sir during RK studios Ganpati Visarjan through the years starting from 2006! What a bitter sweet moment it was to see Ranbir arrive for possibly RK Studios last Ganpati Visarjan. It’s become like a tradition, a habit…. Whether we get to see Ranbir in Mumbai or whether he’s busy travelling for shoots, we always knew we would get to see pictures of his at the Ganpati Visarjan. Now as RK Studios gets ready to be sold, this will be our last images of Ganesh Puja and Ganpati Visarjan here! So for one last time…. Ganpati Bappa Morya🙏🌸✨ @neetu54 @riddhimakapoorsahniofficial #RanbirKapoor #RishiKapoor #RandhirKapoor #RajivKapoor #RajKapoor #Bollywood #GanpatiVisarjan #GanoatiBappaMorya #RKStudios #chembur

A post shared by Ranbir Kapoor❤ (@ranbirkapoorsfanclub) on

आरके स्टूडियो बना रोड़ा
बता दें कि कपूर खानदान हर बार गणेश चतुर्थी का त्योहार आरके स्टूडियो में मनाता था। लेकिन अब आरके स्टूडियो को सोल्ड आउट कर दिया है तो इस बार कपूर खानदान गणेश चतुर्थी नहीं मनाएगा। इस हिसाब से साल 2018 वाला गणेश उत्सव कपूर परिवार का आखिरी था। इस बारे में रणधीर ने एक पब्लिकेशन को बताया ये (2018 का) हमारे लिए आखिरी गणेश चतुर्थी उत्सव था।

बप्पा में अटूट विश्वास लेकिन…
रणधीर ने कहा कि आरके स्टूडियो ही नहीं रहा, तो कहां करेंगे? पापा (राज कपूर) ने गणेश भगवान के लिए बहुत प्यार से 70 साल पहले ये परंपरा शुरू की थी, लेकिन अब हमारे पास ऐसी जगह नहीं है, जहां हम ये उत्सव आयोजित कर सकें जैसा हम आरके स्टूडियो में किया करते थे। हम सभी बप्पा से प्यार करते हैं और उन पर अटूट विश्वास रखते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अब हम इस परंपरा को आगे नहीं बढ़ा सकते।

चेंबूर ने रखी थी आरके स्टूडियो की स्थापना
आपको बता दें कि साल 1948 में चेंबूर में दिग्गज एक्टर राज कपूर ने आरके स्टूडियो की स्थापना की थी। यहां पहली फिल्म आग को शूट किया गया था, जिसमें राज कपूर और नरगिस नजर आए थे। ये फिल्म आरके फिल्म्स के बैन तले बनी पहली फिल्म भी थी। 2017 में आरके स्टूडिया में भयंकर आग लग गई थी, जिसमें भारी नुकसान हुआ था। कुछ वक्त पहले ही आरके स्टूडियो को गोदरेज प्रोपर्टीज को बेचा गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो