भारत में नॉर्वे के एम्बेसडर ने फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' पर जताई आपत्ति, कहा - गलत तरीकों से...
Published: Mar 17, 2023 03:44:00 pm
Mrs Chatterjee Vs Norway: भारत में नार्वे के राजदूत हैंस जैकब फ्रायडेनलुंड ने फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' की कहानी को काल्पनिक बताया है। उन्होंने कहा की इस फिल्म की कहानी असली केस से बिल्कुल अलग है और काल्पनिक भी, जो की पूरी तरह से गलत है।


Norway’s Ambassador says to India, 'Mrs Chatterjee vs Norway has factual inaccuracies'
Mrs Chatterjee Vs Norway: आज यानी 17 मार्च को रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' रिलीज हुई है। यह फिल्म नॉर्वे में अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ रही एक भारतीय मां की शक्तिशाली और भावनात्मक कहानी पर आधारित है। एक अलग और सच्ची घटना पर आधारित बनी यह फिल्म काफी बेहतरीन है। रानी की अदाकारी और यह फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म को जहां सेलेब्स और फैंस ने अपने अनुसार रिव्यू दिया है, वहीं भारत में नॉर्वे के एम्बेसडर हंस जैकोब फ्रैडुलंद ने फिल्म में दिखाए गए दृश्यों को लेकर अपनी बात रखी है।