scriptOMG 2 total Collection after 17 days Akshay kumar Yami Gautam | 'OMG 2' ने उठाया संडे की छुट्टी का पूरा फायदा,17वें दिन की जमकर कमाई | Patrika News

'OMG 2' ने उठाया संडे की छुट्टी का पूरा फायदा,17वें दिन की जमकर कमाई

locationमुंबईPublished: Aug 27, 2023 06:54:18 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

OMG 2 Collection Day 17: अक्षय की 'OMG 2' की कमाई में तीसरे हफ्ते में भी एक स्थिरता दिख रही है।

omg 2
OMG 2 के एक सीन में पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार।
OMG 2 Box Office Collection Day 17: इस महीने की 11 अगस्त को रिलीज हुई 'OMG 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने अपने रिलीज के 17वें दिन, रविवार को भी अच्छा कलेक्शन किया है। रविवार, 27 अगस्त को फिल्म ने अच्छी वापसी करते हुए साढ़े 3 करोड़ कलेक्शन किया है। sacnilk ने दिनभर के ट्रेंड के आधार पर फिल्म की कमाई की रिपोर्ट जारी की है। इसके बाद फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 134 करोड़ हो गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.