
Orry And Palak Tiwari Chat Viral: ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि और पलक तिवारी की एक व्हट्सअप चैट खूब वायरल हो रही है। दोनों ही काफी पॉपुलर पर्सनैलिटी हैं। ऐसे में दोनों की इस चैट से सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो रहा है। चैट देखकर लग रहा है कि पहले पलक तिवारी और ओरी के बीच लड़ाई हुई थी और इसके बाद पलक तिवारी ओरी से माफी मांगती नजर आती हैं लेकिन ओरी उनकी मांगी को स्वीकार नहीं करते।
ओरी ने सोशल मीडिया पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें वह पलक तिवारी को अपमानजनक बातें कहते दिखाई दे रहे हैं। श्वेता तिवारी की बेटी पलक और ओरी की भी आपस में दोस्ती रही है। दोनों को अक्सर पार्टी करते देखा गया है लेकिन अब लग रहा है कि इस दोस्ती में दरार आ गई है।
वायरल चैट में ओरी ने पलक को अपमानजनक इमोजी भेजा है। ये चैट किसी और ने नहीं बल्कि खुद ओरी ने लीक की है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में व्हॉट्सएप्प चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था। चैट में साफ दिख रहा है कि पलक ओरी से माफी मांगने की कोशिश कर रही हैं, जिसके जवाब में ओरी ने उन्हें भद्दा इमोजी भेजा है।
पलक ने ओरी को व्हॉट्सएप मैसेज किया- ओरी, मैं पलक हूं, अगर तुम माफी चाहते हो, तो सारा की इज्जत की खातिर में माफी मांगती हूं। मुझे माफ कर दो। पलक अपनी बात पूरी करतीं उससे पहले ही ओरी ने उन्हें इमोजी भेज दिया। आगे ओरी ने लिखा, नो बेब, शायद तुम सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए माफी मांग रही हो, क्योंकि तुम्हें नहीं पता कि बात कैसे की जाती है। आगे पलक ने लिखा- मैंने माफी मांग ली है।
आप भी देखें वायरल चैट:
हालांकि, पलक ओरी से क्यों माफी मांग रही थीं इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन ओरी ने पलक की चैट का स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस को भी टैग किया। वहीं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस चैट पर यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। सभी यूजर्स ये जानना चाहते हैं कि आखिर माजरा क्या है दोनों के बीच। आपको बता दें कि पलक तिवारी इन दिनों इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ डेटिंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
Updated on:
30 Oct 2024 02:40 pm
Published on:
02 Jan 2024 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
