बॉलीवुड

आर्टिकल 370 के फैसले से बौखलाई पाकिस्तान सरकार, बॉलीवुड को नुकसान पहुंचाने के लिए उठाया यह कदम

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने से पाकिस्तान सरकार बौखलाई हुई है।

Aug 18, 2019 / 07:08 pm

Mahendra Yadav

bollywood movies

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने से पाकिस्तान सरकार बौखलाई हुई है। ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने पहले भारतीय विज्ञापनों पर रोक लगाई और अब बॉलीवुड फिल्मों की सीडी भी जब्त कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की सीडी जब्त की जा रही हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट मंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की विशेष सूचना सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने कहा, ‘हमने भारतीय विज्ञापन को बैन कर दिया है और भारतीय फिल्मों की सीडी जब्त करने के लिए सीडी शॉप पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।’

 

साथ ही उन्होंने कहा कि आंतरिक मंत्रालय ने इस्लामाबाद में इंडियन फिल्मों पर पहले से कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही राज्य सरकारों की मदद से इसे देश के अन्य हिस्सों में भी फैलाया जाएगा। इस्लामाबाद के कुछ दुकानों पर छापे मारकर भारतीय फिल्मों की सीडी को जब्त किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने यह निर्णय कश्मीर में आर्टिकल 370 के फैसले से नाराजगी के चलते किया है।

 

आर्टिकल 370 के फैसले से बौखलाई पाकिस्तान सरकार, बॉलीवुड को नुकसान पहुंचाने के लिए उठाया यह कदम

इससे पहले पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने उन विज्ञापनों को पूरी तरह से बैन कर दिया, जिसमें भारतीय कलाकारों ने काम किया है या ऐसे विज्ञापन जिनके प्रोडक्ट्स भारत पर बेस्ड हो।

Home / Entertainment / Bollywood / आर्टिकल 370 के फैसले से बौखलाई पाकिस्तान सरकार, बॉलीवुड को नुकसान पहुंचाने के लिए उठाया यह कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.