बॉलीवुड

काल्पनिक नहीं है ‘2.0’ में अक्षय का किरदार, दुनिया में ये शख्स है ‘बर्डमैन’ के नाम से मशहूर

‘2.0’में अक्षय कुमार का किरदार काल्पनिक नहीं हैं। बर्डमैन नाम का किरदार सलीम अली नाम के शख्स से प्रेरित है।

मुंबईDec 04, 2018 / 01:09 pm

Riya Jain

pakshiraj character of film 2 point 0 inspired from salim ali birdman

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही झंडे गाड़ दिए हैं। लोगों को ‘2.0’ इतनी पसंद आ रही है कि मात्र 4 दिन फिल्म ने लगभग 400 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार खलनायक पक्षीराज का किरदार अदा कर रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं ये किरदार काल्पनिक नहीं हैं। अक्षय का किरदार बर्डमैन सलीम अली नाम के शख्स से प्रेरित है।

 

सलीम अली को दुनिया भर में बर्डमैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है। उनको प्रकृति और पक्षियों से बहुत प्रेम था। उनका जन्म 12 नवंबर 1896 को बॉम्बे के एक सुलैमानी बोहरा मुस्लिम परिवार में हुआ था। उन्होंने दुनिया को पक्षियों के बारे में जो योगदान दिया वह काफी उल्लेखनीय है। पढ़े लिखे न होने के बावजूद उन्हें पक्षियों के बारे में काफी ज्ञान था।

 

pakshiraj-character-of-film-2-point-0-inspired-from-salim-ali-birdman

यही वजह थी कि वह पक्षी विज्ञानी डॉ. इरविन स्ट्रैसमैन के पास गए। वहां उन्होंने इरविन के साथ काम करते-करते पक्षियों के ऊपर अध्ययन किया। सलीम अली ने साल 1941 में ‘द बुक ऑफ इंडियन बर्डस’ लिखी।

pakshiraj-character-of-film-2-point-0-inspired-from-salim-ali-birdman

गौरतलब है कि ‘2.0’ फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिन्दी में कुल 6800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

Home / Entertainment / Bollywood / काल्पनिक नहीं है ‘2.0’ में अक्षय का किरदार, दुनिया में ये शख्स है ‘बर्डमैन’ के नाम से मशहूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.