scriptपंडित जसराज ने की ‘Bandish Bandits’ की तारीफ, Shilpa Shetty ने कहा- शानदार | Pandit Jasraj and Shilpa Shetty praise Bandish Bandits | Patrika News

पंडित जसराज ने की ‘Bandish Bandits’ की तारीफ, Shilpa Shetty ने कहा- शानदार

locationमुंबईPublished: Aug 14, 2020 11:09:42 pm

अक्षत पारिख ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘यह मेरे और बंदिश बैंडिट्स ( Bandish Bandits ) की पूरी टीम के लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। स्वयं एक दिग्गज संगीत सम्राट Pandit Jasraj की तरफ से सराहना के इन शब्दों को सुनकर आभारी महसूस कर रहा हूं।’

पंडित जसराज ने की 'Bandish Bandits' की तारीफ, Shilpa Shetty ने कहा- शानदार

पंडित जसराज ने की ‘Bandish Bandits’ की तारीफ, Shilpa Shetty ने कहा- शानदार

मुंबई। ऐसे बहुत कम अवसर होते हैं, जब कला के सर्वोच्च विद्यालय, भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज ( Pandit Jasraj ) किसी फिल्म की प्रशंसा करने के लिए आगे आते हैं। पंडित जसराज ने इस बार ‘बंदिश बैंडिट्स’ ( Bandish Bandits ) की तारीफ की है।
अक्षत पारिख द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में पंडित जी टीम को अपना आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए पारिख ने लिखा, ‘संगीत सम्राट पद्मविभूषण पंडित जसराज जी की तरफ से आशीर्वाद। वह आगे लिखते हैं, यह मेरे और बंदिश बैंडिट्स की पूरी टीम के लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। स्वयं एक दिग्गज संगीत सम्राट की तरफ से सराहना के इन शब्दों को सुनकर खुद को बेहद आभारी महसूस कर रहा हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद गुरुजी दादा। यह आपका आशीर्वाद है। दंडवत प्रणाम।’
इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) इस फिल्म की तारीफों के पुल बांध चुकी हैं। शिल्पा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा— शानदार म्यूजिकल फिल्म। शानदार कहानी, अभिनय और संगीत। ये संगीत, आर्ट और अच्छा सिनेमा पसंद करने वालों को जरूर देखनी चाहिए।
गौरतलब है कि ‘बंदिश बैंडिट्स’ की कहानी एक लड़का और एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें किस्मत एक-दूसरे से मिलवाती है और संगीत के माध्यम से ये आपस में जुड़ते हैं और अपना एक सर्वश्रेष्ठ बैंड बनाते हैं, लेकिन विरासत उन्हें एक-दूजे से अलग कर देती है।
सीरीज के दस भाग हैं, जिसमें ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे उम्दा कलाकारों की टोली शामिल हैं। यह म्यूजिकल ड्रामा अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित व रचित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो