script‘संजू’ के लिए परेश ने 32 दिन में घटाया इतना वजन, कभी संजय के साथ इस फिल्म में काम करने से किया था इनकार | paresh rawal lost 12 kg weight in one month for sanju movie | Patrika News

‘संजू’ के लिए परेश ने 32 दिन में घटाया इतना वजन, कभी संजय के साथ इस फिल्म में काम करने से किया था इनकार

Published: Jun 28, 2018 06:00:07 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

परेश रावल ने यह भी कहा, ‘मैं खुद दो बच्चों का पिता हूं। ऐसे में पिता होने के नाते मैं एक पिता का दुख समझ सकता हूं।’
 

paresh rawal in sanju

paresh rawal in sanju

संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड बायोपिक ‘संजू’ के रिलीज होने में केवल एक दिन ही रह गए हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के रोल में रणबीर कपूर दिख रहे हैं। वहीं संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल अभिनेता परेश रावल निभा रहे हैं। हालांकि माना जा रहा है कि परेश रावल ने सुनील दत्त का किरदार अदा करने के लिए रणबीर से कम मेहनत नहीं की है। साथ ही उन्होंने सुनील दत्त के लुक के लिए मात्र 32 दिनों में लगभग 12 किलो वजन भी घटाया था।

हमें हमारा सुनील दत्त मिल गया :
एक इंटरव्यू के दौरान परेश रावल से सवाल पूछा गया कि ‘शूटिंग के पहले दिन उनके दिमाग में क्या चल रहा था।’ इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘पहले दिन मैं बहुत ज्यादा परेशान था। मुझे इस रोल के लिए वजन घटाना था और मैंने 32 दिनों में 12 किलो वजन घटाया।’ साथ ही यह भी कहा, ‘मैंने जब अपना पहला शॉट दिया तो राजकुमार हिरानी ने कहा की हमें हमारा सुनील दत्त मिल गया है।’ हालांकि बाद में परेश रावल ने यह भी कहा, ‘मैं खुद दो बच्चों का पिता हूं। ऐसे में पिता होने के नाते मैं एक पिता का दुख समझ सकता हूं।’

sanju

सुनील दत्त का रोल उनकी किस्मत में:
बता दें कि परेश रावल आगे कहा, ‘सुनील दत्त का रोल उनकी किस्मत में लिखा था।’ साथ ही अपना सुनील दत्त के साथ एक यादगार लम्हा साझा करते हुए कहा, ’25 मई, 2005 को मुंबई में मैंने फिल्म ‘दीवाने हुए पागल’ का पैचवर्क किया। शूटिंग के बाद मैं होटल पहुंचा तभी वाइफ ने बताया कि दत्त साहब ने मेरे जन्मदिन के लिए एक चिट्ठी भेजी है। मैंने कहा कि मेरा जन्मदिन 30 मई को है वह 5 दिन पहले लेटर क्यों लिखेंगे।’ फिर उन्होंने आगे कहा कि अब बात 2 जनवरी, 2017 की है जब मैं राजू हिरानी के घर ‘संजू’ की कहानी सुन रहा था। स्वरूप ने मुझे फोन किया कि दराज में दत्त साहब के पत्र का क्या करना है।’

जब परेश रावल को ‘मुन्नाभाई’ का ऑफर मिला :
परेश रावल ने बताया, ‘मुझे फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में काम करने का ऑफर मिला था। लेकिन किसी कारण से मैं ये फिल्म नहीं कर पाया। इसके बाद से ही मैं राजू हिरानी के साथ काम करने के लिए बेताब था।’ वहीं रणबीर कपूर की एक्टिंग को लेकर उन्होंने ने कहा, ‘रणबीर कपूर ने अपने किरदार से पूरा न्याय किया है। रणबीर ने फिल्म में जिस तरह की एक्टिंग की है वह एक्टिंग आने वाले वक्त में स्कूल में पढ़ाई जाएगी।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो