33वें दिन पठान का रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, 5वां रविवार शाहरुख-दीपिका के लिए रहा शानदार
नई दिल्लीPublished: Feb 27, 2023 02:26:27 pm
Pathaan Box Office Collection Day 33: फिल्म पठान की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। 33वें दिन पठान का ताबातोड़ रिकॉर्ड कलेक्शन आसमान छू रहा है। फिल्म का 5वां रविवार भी शाहरुख-दीपिका के लिए काफी शानदार रहा।


Pathaan Box Office Collection Day 33
Pathaan UnStoppable Collection: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हाल ही में रिलीज हुई सभी फिल्मों को पस्त कर चुका है। फिल्म पठान की धुंधाधार कमाई अभीतक कई इतिहास रच चुकी है। पठान शाहरुख के करियर की अबतक की सबसे बेहतरीन और सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पठान' ने हाल ही में रिलीज हुई सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है। 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (Shehzada), हॉलीवुड द मावर्ल्स की फिल्म एंट मैन 3 (Ant Man 3) और 24 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार-इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी (Selfiee) को भी पटखनी दे दी है। फिल्म की धांसू कमाई इस बात का सबूत है कि फिल्म पठान रिलीज के 5वें हफ्तें बाद भी लोगों को जबरदस्त एंटरटेन कर रही है। फिल्म का कलेक्शन 1000 करोड़ पहले ही महिने में पार हो चुका है। इसके बाद भी फिल्म लगातार वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स बनाती जा रही है। फिल्म के अबतक के सभी आंकड़ों पर नजर डाले तो इसे तोड़ पाना किसी हीरो की फिल्म के बस की बात नहीं। तो चलिए आपको बताते है कि फिल्म ने 33वें दिन रविवार को कितने का कलेक्शन किया है।