scriptPayal Gosh ने मांगी वाई श्रेणी की सुरक्षा, कहा- आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है | Payal Ghosh request for Y category security | Patrika News

Payal Gosh ने मांगी वाई श्रेणी की सुरक्षा, कहा- आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है

locationमुंबईPublished: Oct 05, 2020 09:01:12 pm

पायल ( Payal Ghosh ) ने दावा किया कि आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है, साथ ही अपने असुरक्षित होने की बात भी कही। उनके वकील नितिन सतपुते ने सोमवार को अपने ट्वीट कर लिखा कि आरोपी स्वतंत्र रूप से घूम रहा है और अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।

पायल घोष ने मांगी वाई श्रेणी की सुरक्षा, कहा— आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है

पायल घोष ने मांगी वाई श्रेणी की सुरक्षा, कहा— आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है

मुंबई। फिल्मकार अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ( Payal Ghosh ) ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखकर अपने वकील और अपने लिए वाई-स्तरीय सुरक्षा देने की मांग की है।

पायल ( Payal Ghosh ) ने दावा किया कि आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है, साथ ही अपने असुरक्षित होने की बात भी कही। उनके वकील नितिन सतपुते ने सोमवार को अपने ट्वीट कर लिखा कि आरोपी स्वतंत्र रूप से घूम रहा है और अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।

— यूजर बोला, ‘सिनेमाघर खुलें या नहीं, आप तो बेकार ही रहोगे’, Abhishek Bachchan ने दिया करारा जवाब

https://twitter.com/AnilDeshmukhNCP?ref_src=twsrc%5Etfw

हाल ही पायल ने एक ट्वीट में लिखा,’कुछ एक्ट्रेसेस जो साउथ इंडस्ट्री के बारे में भला-बुरा कहती हैं, अब अनुराग कश्यप जैसे लोगों के साथ सेफ फील करती हैं। ऐसी महिलाओं के कारण ही बॉलीवुड में लोग साउथ एक्ट्रेसेस को अलग तरीके से लेते हैं।’ हालांकि पायल ने इस ट्वीट में किसी एक्ट्रेस का सीधा नाम नहीं लिया।

यह भी पढ़ें
— स्नेहा उल्लाल को क्यों कहा जाता है Aishwarya की हमशक्ल, मिलती-जुलती सूरत नहीं, ये है राज

https://twitter.com/hashtag/shame?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि पायल ने हाल ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ मुलाकात की। अभिनेत्री के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले और उनके वकील नितिन सतपुते भी थे। इसके ठीक एक दिन बाद मुंबई पुलिस ने कश्यप को समन जारी किया गया। पायल के वकील ने इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल को पत्र सौंपकर एक्ट्रेस के जीवन को देखते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी।

यह भी पढ़ें— ‘कपिल शर्मा शो’ के Kiku Sharda की इस हरकत से नाराज हुए सुशांत के फैंस, कहा- बंद कर दो शो

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

इस बारे में पायल ने एक ट्वीट कर लिखा,’मिस्टर कश्यप ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान में झूठ बोला है। सच का पता लगाने के लिए मेरे वकील अनुराग कश्यप का नार्को एनालिसिस, लाइ डिटेक्टर और पॉलिग्राफ टेस्ट कराए जाने की एप्लीकेशन देंगे। न्याय पाने के लिए पुलिस थाने में एप्लीकेशन दी जाएगी।’ एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो