scriptPriyanka Chopra के ‘सोना होम’ में 30 हजार का मेजपोश,14 हजार का है नैपकिन, यूजर बोला- ‘इसे खरीदने के लिए तो डकैती करनी पड़ेगी’ | people are pulling at the price of priyanka chopras sona home brand | Patrika News

Priyanka Chopra के ‘सोना होम’ में 30 हजार का मेजपोश,14 हजार का है नैपकिन, यूजर बोला- ‘इसे खरीदने के लिए तो डकैती करनी पड़ेगी’

Published: Jul 01, 2022 01:04:11 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवड तक अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में नए बिजनेस की शुरुआत की। उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना होमवेयर ब्रांड लॉन्च किया है। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से इंस्टाग्राम पर ‘सोना होम’ का ऐलान किया। इसी नाम से वह न्यूयॉर्क में ‘सोना रेस्टोरेंट’ भी चलाती हैं।

people are pulling at the price of priyanka chopras sona home brand

people are pulling at the price of priyanka chopras sona home brand

एक्ट्रेस के ऐलान के बाद जब उनकी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सामान देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने अदाकारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल में उनकी वेबसाइट पर सामान की कीमत देखकर लोग दंग रह गए, जिसके बाद लोगों ने उनकी खिंचाई करना शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ऐक्ट्रेस की कंपनी बहुत ज्यादा कीमत पर सामान बेच रही है। एक्टेस की इस वेबसइट पर डिनर सेट, टेबल क्लॉथ, बार एंड डेकोर और तोहफे समेत कई सामान हैं। ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक टेबल क्लॉथ की कीमत लगभग 30, 631 रुपये और 31, 421 रुपये है। जबकि डिनर नैप्कीन की कीमत 13,263 रुपये है और एक सर्विंग बाउल 7,736 रुपये का है और अंडाकार एक प्लेट 15,631 रुपये की है। एक कॉफ़ी मग 3 हजार 471 का है
https://twitter.com/priyankachopra/status/1539670111249784832?ref_src=twsrc%5Etfw
ये किमतें इतनी ज्यादा हैं कि आम आदमी को इन्हें खरीदना मुमकिन नहीं है।

एक यूजर ने लिखा कि अगर कोई घर का एक टेबल क्लॉथ इतना महंगा खरीदने की हिम्मत रखता है तो वो पक्का डकैती कर आया है।

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि क्या कोई सच में इस टेबल क्लॉथ को खरीदेगा भी?

एक ने लिखा कि कीमत के हिसाब से टेबल क्लॉथ कुछ ख़ास नहीं है। इतने सिंपल टेबल क्लॉथ की कीमत तीस हजार काफी ज्यादा है।

एक ने लिखा- इतना मंहगा कप सौसर खरीदेगा तो चाय पत्ती, दूध के लिए पैसा नहीं बचेगा!
https://twitter.com/NitWiterazzi/status/1539673235058556938?ref_src=twsrc%5Etfw
इस कारोबार में प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके बिजनेस पार्टनर मनीष गोयल भी हैं। कंपनी का कहना है कि ये ब्रांड भारत के तमाम कल्चर और सभ्यता को दुनियाभर में बढ़ावा देंगे।

वहीं प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म ‘टेक्स्ट फॉर यू’ और ‘मैट्रिक्स 4’, ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ और ‘एंडिंग थिंग्स’ में जल्द दिखने वाली हैं। इतना ही नहीं प्रियंका लंबे समय के बाद बॉलीवुड में भी वापसी कर रही हैं। आलिया भट्ट और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘जी ले जरा’ में प्रियंका भी मुख्य किरदार में दिखेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो