ये किमतें इतनी ज्यादा हैं कि आम आदमी को इन्हें खरीदना मुमकिन नहीं है।and for me that is the ethos of SONA HOME. From our table to yours, we hope that you experience our same love for hosting, community, family, and culture in your home.🤍 Shop now at https://t.co/ZvxfavBbUG!
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 22, 2022
एक यूजर ने लिखा कि अगर कोई घर का एक टेबल क्लॉथ इतना महंगा खरीदने की हिम्मत रखता है तो वो पक्का डकैती कर आया है।
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि क्या कोई सच में इस टेबल क्लॉथ को खरीदेगा भी?
एक ने लिखा कि कीमत के हिसाब से टेबल क्लॉथ कुछ ख़ास नहीं है। इतने सिंपल टेबल क्लॉथ की कीमत तीस हजार काफी ज्यादा है।
एक ने लिखा- इतना मंहगा कप सौसर खरीदेगा तो चाय पत्ती, दूध के लिए पैसा नहीं बचेगा!
इस कारोबार में प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके बिजनेस पार्टनर मनीष गोयल भी हैं। कंपनी का कहना है कि ये ब्रांड भारत के तमाम कल्चर और सभ्यता को दुनियाभर में बढ़ावा देंगे।Itna mahenga cup saucer kharidega tho Chai Patti, doodh waghera ke liye paisa nahin bachega!! pic.twitter.com/7k0LjR3hVt
— NitWiterazzi (@NitWiterazzi) June 22, 2022
वहीं प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म ‘टेक्स्ट फॉर यू’ और ‘मैट्रिक्स 4’, ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ और ‘एंडिंग थिंग्स’ में जल्द दिखने वाली हैं। इतना ही नहीं प्रियंका लंबे समय के बाद बॉलीवुड में भी वापसी कर रही हैं। आलिया भट्ट और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘जी ले जरा’ में प्रियंका भी मुख्य किरदार में दिखेंगे।