scriptबिग बी के लिए किसी ने बांटे ट्रक भर समोसे तो किसी ने रोज भेजे ROSE | People celebrate Big B's birthday by distributing rose and samosas | Patrika News

बिग बी के लिए किसी ने बांटे ट्रक भर समोसे तो किसी ने रोज भेजे ROSE

Published: Oct 12, 2015 10:08:00 am

फैन की दीवानगी, 1982 में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन की सलामती के लिए एक व्यक्ति ने ट्रक भर समोसे बांटे

amitabh bachchan

amitabh bachchan

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा अपने स्टार इमेज और फैन्स के बीच सामंजस्य बनाने में कामयाब रहे हैं। इसी के कारण उनके फैन्स भी उनकी सलामती के लिए हमेशा दुआएं करते रहते हैं। 
रविवार 11 अक्टूबर को बिग बी ने अपना 73वां जन्मदिन मनाया है। जन्मदिन पर उन्होंने अपने एक फैन के बारे में बताया कि 1982 में ‘कुली’ के सेट पर घायल होने पर एक व्यक्ति ने उनकी सलामती की दुआ की थी।

उन्होंने बताया कि वह एक समोसे से भरी टोकरी लेकर अमिताभ के घर आया और उनसे उन्हें छूने को कहा। जब अमिताभ ने उससे पूछा कि यह किसलिए तो उसने कहा कि आप वापस आए हैं और दुरुस्त हैं इसलिए मैं उन्हें बांटना चाहता हूं।’ 

अमिताभ ने बताया कि वह तब हैरान हो गए जब उन्होंने एक समोसे से भरा ट्रक देखा। ट्रक देखते ही उन्होंने उस व्यक्ति से इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि ‘मेट्रो सिनेमा के पास मेरी समोसे की एक दुकान है। मैं एक समोसा आठ आने में बेचता हूं लेकिन जब आपकी फिल्में वहां लगती हैं तो मैं उन्हें एक रुपये में बेचता हूं। मैंने जो कुछ कमाया है वह आपकी वजह से है इसलिए अब मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दान करना चाहता हूं।’

इसके अलावा अमिताभ ने एक और घटना के बारे में बताया जिसमें उन्होंने कहा कि जब वह अस्पताल में हादसे से उबर रहे थे तब टिकटों की काला बाजारी करने वाला एक व्यक्ति उनके परिवार के लोगों को हर दिन एक गुलाब देता था। उन्होंने बताया कि जब ठीक होने के बाद अमिताभ घर पहुंचा, वह आया और बोला कि मैं काला बाजारी करता हूं और जो कुछ कमाया है आपकी फिल्मों के कारण कमाया है। मैंने इसी कमाई से अपनी बहनों और एक रिश्तेदार की शादी की। इसके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता था इसलिए मैंने आपको रोज एक गुलाब भेंट किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो