scriptआमिर खान ने गरीबों को दिए आटे के साथ 15-15 हजार रुपए, वायरल हो रहे ऐसे फोटोज | Photos of Aamir Khan viral with floor bags and notes, Know the fact | Patrika News

आमिर खान ने गरीबों को दिए आटे के साथ 15-15 हजार रुपए, वायरल हो रहे ऐसे फोटोज

locationमुंबईPublished: Apr 28, 2020 05:04:37 pm

सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में आटे के पैकेट्स दिख रहे हैं और इसमें कुछ भारतीय नोट भी नजर आ रहे हैं। दावा ये किया जा रहा है कि ये आटे के पैकेट्स और नोट, जोकि 15000 रुपए बताए जा रहे हैं, आमिर खान ने गरीबों की मदद के लिए भेजे हैं।

आमिर खान ने आटे के पैकेट में छिपाकर बांटे गरीबों को 15-15000 रुपए, वायरल हो रहे ऐसे फोटोज

आमिर खान ने आटे के पैकेट में छिपाकर बांटे गरीबों को 15-15000 रुपए, वायरल हो रहे ऐसे फोटोज

मुंबई। कोरोना से जंग में देश का हर नागरिक अपनी तरह से मदद कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं। कुछ सबको बताकर मदद दे रहे हैं तो कुछ बिना प्रचार किए। अब इसमें नया नाम आमिर खान का जुड़ गया है। सोशल मीडिया पर एक फोटो जबरदस्त वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये आमिर की नेकदिली का काम है।

आमिर खान ने आटे के पैकेट में छिपाकर बांटे गरीबों को 15-15000 रुपए, वायरल हो रहे ऐसे फोटोज

सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में आटे के पैकेट्स दिख रहे हैं और इसमें कुछ भारतीय नोट भी नजर आ रहे हैं। दावा ये किया जा रहा है कि ये आटे के पैकेट्स और नोट, जोकि 15000 रुपए बताए जा रहे हैं, आमिर खान ने गरीबों की मदद के लिए भेजे हैं।

आमिर खान ने आटे के पैकेट में छिपाकर बांटे गरीबों को 15-15000 रुपए, वायरल हो रहे ऐसे फोटोज

हालांकि ये राहत सामग्री और इसमें रखे नोट, आमिर खान ने भेजे हैं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। इसकी वजह ये है कि आमिर खान ने ना तो इस तरह की कोई घोषणा की है और ना ही स्वयं इस बारे में कोई जानकारी दी है। साथ ही इस सूचना में ऐसा कुछ नहीं है जो आमिर की और इशारा करता हो।

आपको बता दें कुछ दिनों पहले भी इसी तरह की एक फोटो-वीडियो वायरल हुए थे जिसमें आमिर के पीएम केयर्स फंड में 250 करोड़ रुपए दान देने की बात कही गई थी। हालांकिे ये दावा झूठा निकला। ये फोटो-वीडियो पुरानी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो