scriptनिर्माता ने किया खुलासा: इस वजह से विवेक ओबेरॉय को चुना पीएम मोदी के किरदार के लिए | pm modi biopic: sandeep singh reveal why choose vivek oberoi | Patrika News
बॉलीवुड

निर्माता ने किया खुलासा: इस वजह से विवेक ओबेरॉय को चुना पीएम मोदी के किरदार के लिए

संदीप ने कहा, ‘शीर्षक किरदार के लिए विवेक को चुनने के कई कारण हैं।

Jan 17, 2019 / 05:35 pm

Mahendra Yadav

PM Modi biopic

PM Modi biopic

फिल्म निर्माता संदीप सिंह को हमेशा से ही किसी व्यक्ति विशेष की कहानी में रुचि रही है। उन्होंने ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ की बायोपिक बनाई। अब वे पीएम नरेंद्र मोदी पर बायोपिक बना रहे है। संदीप का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाना बहुत जोखिम का काम है, लेकिन उनका विश्वास है कि यह फिल्म लोगों को बड़ा सोचने के लिए प्रेरित करेगी।

अब बॉक्स आॅफिस की कमाई कहानी पर निर्भर:
संदी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘एक रचनात्मक दिमाग के तौर पर हमें यह समझना होगा कि फिल्मों का व्यापार बदल गया है, अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई कहानी पर निर्भर करती है ना कि कलाकार पर। पिछला साल इसका सबूत है। इसलिए, मैं ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं जो हमारे दिमाग पर असर करें। किसी व्यक्ति विशेष की कहानी मुझे हमेशा प्रेरित करती है।’

निर्माता ने किया खुलासा: इस वजह से विवेक ओबेरॉय को चुना पीएम मोदी के किरदार के लिए

मैंने हार नहीं मानी:
बायोपिक बनाने के लिए मोदी को चुनने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं उन पर इसलिए फिल्म बनाना चाहता था क्योंकि उनका जीवन वास्तव में प्रेरक है। लेकिन, जब मैंने लोगों को अपनी यह योजना बतानी शुरू की, तो सभी ने कहा कि इसे बनाना बहुत अधिक रिस्की है क्योंकि वे वर्तमान प्रधानमंत्री हैं और उनके बारे में लोगों के मन में निश्चित विचार हैं। पिछले चार साल से, मैंने फिल्म उद्योग से सहयोग मांगा और आखिरकार लोग तैयार हो गए.. मैंने हार नहीं मानी।’

परेश रावल से कभी संपर्क नहीं किया:
फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं। बता दें कि पहले पीएम मोदी का किरदार निभाने के लिए परेश रावल का नाम आया था, इस पर सिंह ने कहा, ‘मैं 2014 से सुन रहा हूं कि पीएम की बायोपिक में शीर्ष किरदार परेश रावल करेंगे। लेकिन, हमने परेश जी से इस संबंध में कभी संपर्क नहीं किया।’
निर्माता ने किया खुलासा: इस वजह से विवेक ओबेरॉय को चुना पीएम मोदी के किरदार के लिए

इसलिए चुना विवेक को:
संदीप ने कहा, ‘शीर्षक किरदार के लिए विवेक को चुनने के कई कारण हैं। सबसे पहला, हम एक अनुभवी अभिनेता और अच्छे परफॉर्मर को लेना चाहते थे। विवेक मनोरंजन उद्योग में 18 साल से काम कर रहे हैं। विवेक उन बहुमुखी कलाकारों में हैं जिन्होंने एक ही समय में ‘कंपनी’ और ‘साथिया’ जैसी अलग-अलग विधाओं की फिल्में सहजता से की थीं।’

Home / Entertainment / Bollywood / निर्माता ने किया खुलासा: इस वजह से विवेक ओबेरॉय को चुना पीएम मोदी के किरदार के लिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो