PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सियासत के साथ-साथ फिल्मी सितारों के बीच भी लोकप्रिय हैं। कई फिल्मों में कई सितारे पीएम मोदी का रोल कर चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में विवेक ओबेराय के रोल की रही। 'पीएम मोदी' के नाम से बनी फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी का रोल किया था।
फिल्म 'नमो सौने गामो' फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार लालजी देवरिया ने निभाया हैै। ये एक गुजराती फिल्म है, जिसमें नरेंद्र मोदी के जीवन की यात्रा को दिखाया गया है।
एक्टर केके शुक्ला ने फिल्म 'बटालियन 609' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किरदार निभाया था। इस फिल्म को डायरेक्टर बृजेश बटुकनाथ त्रिपाठी ने बनाया है।
विकी कौशल के लीड रोल वाली फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में एक्टर रजत कपूर ने पीएम मोदी का किरदार निभाया था। ये फिल्म काफी पसंद की गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश और दुनिया के बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है।
Rizwan Pundeer