मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेल्वम नाम के एक वकील ने कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने बताया कि आदित्य करिकलन के माथे पर किसी भी तरह का तिलक नहीं होता था, लेकिन फिल्म के पोस्टर में राजा आदित्य के किरदार को निभा रहे चियान के माथे पर तिलक है।
वकील सेल्वम को अंदेशा है कि फिल्म में चोल राजवंश को गलत तरीके से दिखाया गया है। सेल्वम ने तो यहां तक मांग कर दी है कि फिल्म के रिलीज से पहले उसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाई जाए जिसके बाद ये निर्धारित किया जाए कि फिल्म निर्माताओं ने इतिहास के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की है।
वकील को शक है कि मेकर्स राजवंश (Chola Dynasty) के बारे में फिल्म में कुछ ऐसा दिखा सकते हैं, जिसका सच्चाई से दूर-दूर तक वास्ता नहीं है।
आपको बता दें कि कि फिल्म की कहानी चोल साम्राज्य पर आधारित है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और युद्ध की झलक देखने को मिलेगी। इस फिल्म का कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
मणिरत्नम (Mani Ratnam) की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बजट 500 करोड़ का बताया जाता है. इस फिल्म को लयालम,कन्नड़, हिंदी और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म इसी साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इतना ही नहीं इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय बच्चन और डायरेक्टर मणि रत्नम काफी लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिसको लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) की कहानी 10वीं सदी के चोल राजवंश पर आधारित है। साथ ही सामने आ रही खबरों की माने तो पोन्नियिन सेलवन भारत की सबसे बड़े बजट की फिल्म है।