scriptPooja Bedi की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने दी धमकी, पैसे नहीं दिए तो साइट पर बेचेंगे ड्रग्स | Pooja Bedi website hacked, actress fumes | Patrika News

Pooja Bedi की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने दी धमकी, पैसे नहीं दिए तो साइट पर बेचेंगे ड्रग्स

locationमुंबईPublished: Oct 05, 2020 06:58:31 pm

पूजा बेदी ( Pooja Bedi ) गोवा में रहती हैं। उनकी वेबसाइट ऑर्गेनिक सप्लीमेंट्स बेचती है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकेश कुमार मीणा को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि हैकर्स ने धमकी दी है।

Pooja Bedi की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने दी धमकी, पैसे नहीं दिए तो साइट पर बेचेंगे ड्रग्स और नशीले पदार्थ

Pooja Bedi की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने दी धमकी, पैसे नहीं दिए तो साइट पर बेचेंगे ड्रग्स और नशीले पदार्थ

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ( Pooja Bedi ) की वेबसाइट को एक हैकर ग्रुप ने हैक कर लिया है। हैकर्स ने साइट को हैकिंग से मुक्त करने के बदले फिरौती मांगी है। ऐसा नहीं करने पर पूजा की साइट पर ड्रग्स और डाटा बेचने की धमकी दी है। एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत गोवा डीजीपी को की है। हालांकि पूजा के अनुसार पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है।

— यूजर बोला, ‘सिनेमाघर खुलें या नहीं, आप तो बेकार ही रहोगे’, Abhishek Bachchan ने दिया करारा जवाब

साइबर सेल से शिकायत

पूजा ने सोमवार को गोवा पुलिस साइबर सेल से एक शिकायत में कहा है कि उनकी व्यावसायिक वेबसाइट हैप्पीसोल डॉट इन को हैकर्स ने निशाना बनाया है। अब वे ई-कॉमर्स वेबसाइट को फिर से शुरू करने के लिए फिरौती मांग रहे हैं।

— स्नेहा उल्लाल को क्यों कहा जाता है Aishwarya की हमशक्ल, मिलती-जुलती सूरत नहीं, ये है राज

https://twitter.com/DGP_Goa?ref_src=twsrc%5Etfw

वेबसाइट पर बेचेंगे ड्रग्स

बेदी गोवा में रहती हैं और उनकी वेबसाइट ऑर्गेनिक सप्लीमेंट्स बेचती है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकेश कुमार मीणा को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि हैकर्स ने धमकी दी है कि यदि उन्हें पैसे नहीं दिए गए तो वे उनकी वेबसाइट पर ड्रग्स और नशीले पदार्थ बेचेंगे।

— ‘कपिल शर्मा शो’ पर भड़के Mukesh Khanna, बोले- ‘औरतों के कपड़े पहनकर घटिया हरकत करते हैं मर्द’

अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘डीजीपी गोवा मेरी ईकॉमर्स वेबसाइट हैप्पी सोल डॉट इन कल रात फिर से हैक हो गई है और इस बार उन्होंने कहा है कि अगर मैं फिरौती नहीं दूंगी तो वे मेरी वेबसाइट पर ड्रग्स बेचेंगे। मैंने पिछले सप्ताह ओल्ड गोवा पुलिस की साइबर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।’

https://twitter.com/GoDaddyHelp?ref_src=twsrc%5Etfw

‘सुरक्षा के बावजूद हैक किया’

ग्लोबल वेबसाइट होस्टिंग प्लेटफॉर्म को टैग करते हुए भी उन्होंने ट्वीट किया, ‘गोडैडीहेल्प आपकी टीम मेरी हैक की गई ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए हमारी टीम के साथ सहयोग नहीं कर रही है। आपके सर्वर और एसएसएल पर हैकिंग से सुरक्षा के बावजूद हैकर ने इसे हैक किया, फिरौती की मांग की।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो