बांग्लादेश में 'पठान' रिलीज पर बवाल, इस एक्टर ने किया विरोध, कहा- 'फिल्म में अश्लील सीन..'
नई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 12:47:07 pm
Pathaan Release In Bangladesh: 4 साल बाद लौटे पठान ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म हर रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। अब फिल्म पठान बांग्लादेश में रिलीज होने को तैयार है, हालांकि इसका एक एक्टर ने विरोध किया है।


pathaan
Pathaan Release In Bangladesh: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज के बाद से ही तूफान की रफ्तार से कमाई करते हुए अब तक दर्जनों रिकॉर्ड बना चुकी है। अब फिल्म 'पठान' एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने जा रही है। फिल्म 24 फरवरी को पड़ोसी देश बांग्लादेश में दस्तक देने के लिए तैयार है। मजे की बात ये है कि लगभग 8 साल बाद पड़ोसी देश में रिलीज होने वाली ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। इस लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि अब फिल्म के विरोध में आवाज उठने लगी है। दरअसल डिपजोल नाम के पॉपुलर बांग्लादेशी एक्टर ने दावा किया है कि हिंदी फिल्मों में वल्गर सीन और गाने होते हैं जो बांग्लादेश के कल्चर के लिए ठीक नहीं हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर एक्टर ने आपत्ति जताई है।